राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / city

बीकानेर में कोरोना ने तोड़ा सभी रिकॉर्ड, 403 पॉजिटिव केस आए सामने - कोरोना वायरस न्यूज

बीकानेर में कोरोना का संक्रमण रुकने का नाम नहीं ले रहा है. बीकानेर में कोरोना ववायरस ने पॉजिटिव रिपोर्ट के सारे रिकॉर्ड तोड़ दिए हैं. इस बीच जिले में सर्वाधिक 403 पॉजिटिव केस रिपोर्ट हुए हैं.

bikaner news, corona positive case
403 पॉजिटिव केस आए सामने

By

Published : Apr 17, 2021, 7:53 PM IST

बीकानेर. प्रदेश में वीकेंड कर्फ्यू और लोगों पर सख्ती और जागरूकता के बाद भी कोरोना की बढ़ती रफ्तार पर ब्रेक नहीं लगाया जा सका है और कोरोना के सामने आने के बाद पिछले साल के सारे रिकॉर्ड भी अब टूटते हुए नजर आ रहे हैं. शनिवार को बीकानेर में कोरोना वायरस कि दुनिया के सामने आने के बाद पहली बार बीकानेर में 403 पॉजिटिव रिपोर्ट हुए हैं, जो कि अब तक के एक दिन के सर्वाधिक है.

शनिवार को बीकानेर में कुल 1574 लोगों के लिए गए सैंपल में 403 पॉजिटिव रिपोर्ट हुए हैं. ऐसे में करीब 26 फीसदी लोग पॉजिटिव रिपोर्ट हो रहे हैं, जो कि दिनोंदिन बढ़ रहे आंकड़े को साफ तौर पर दर्शा रहा है. अप्रैल के शुरुआती दिनों में यह प्रतिशत 10 के आसपास था, जो धीरे-धीरे बढ़ता अब 26 फीसदी के पास पहुंच गया है.

यह भी पढ़ें-CWC की बैठक में बोले रघुवीर मीणा, कहा- कुंभ और तबलीगी जमात की तुलना करना चींटी और हाथी जैसी बात

वहीं वीकेंड कर्फ्यू के दौरान जिला कलेक्टर नमित मेहता लगातार अधिकारियों के साथ संबंध बैठकर हालात पर जानकारी ले रहे हैं. वहीं पीबीएम अस्पताल के अधीक्षक डॉ. परमेंद्र सिरोही और कोविड-19 अस्पताल के नोडल ऑफिसर के साथ शनिवार को एमसीच विंग का निरीक्षण कर व्यवस्थाओं की जानकारी ली.

ABOUT THE AUTHOR

...view details