बीकानेर. प्रदेश में वीकेंड कर्फ्यू और लोगों पर सख्ती और जागरूकता के बाद भी कोरोना की बढ़ती रफ्तार पर ब्रेक नहीं लगाया जा सका है और कोरोना के सामने आने के बाद पिछले साल के सारे रिकॉर्ड भी अब टूटते हुए नजर आ रहे हैं. शनिवार को बीकानेर में कोरोना वायरस कि दुनिया के सामने आने के बाद पहली बार बीकानेर में 403 पॉजिटिव रिपोर्ट हुए हैं, जो कि अब तक के एक दिन के सर्वाधिक है.
शनिवार को बीकानेर में कुल 1574 लोगों के लिए गए सैंपल में 403 पॉजिटिव रिपोर्ट हुए हैं. ऐसे में करीब 26 फीसदी लोग पॉजिटिव रिपोर्ट हो रहे हैं, जो कि दिनोंदिन बढ़ रहे आंकड़े को साफ तौर पर दर्शा रहा है. अप्रैल के शुरुआती दिनों में यह प्रतिशत 10 के आसपास था, जो धीरे-धीरे बढ़ता अब 26 फीसदी के पास पहुंच गया है.