बीकानेर. सदर थाना पुलिस ने बुधवार को बड़ी कार्रवाई करते हुए रेमडेसिविर इंजेक्शन की कालाबाजारी करते हुए 4 लोगों को गिरफ्तार किया है और 4 इंजेक्शन भी बरामद किए हैं. गिरफ्तार चारों लोग बीकानेर की निजी अस्पतालों और लैब में नर्सिंग कर्मचारी और हेल्पर के रूप में कार्यरत है. सदर थाना पुलिस और जिला पुलिस अधीक्षक की स्पेशल टीम ने इस कार्रवाई को अंजाम दिया है.
गिरफ्तार किए गए लोगों में दो लोग श्रीगंगानगर जिले के घड़साना के रहने वाले हैं, तो दो आरोपी बीकानेर के ही निवासी है. दरअसल स्पेशल टीम और सदर थाना पुलिस को रेमडेसिविर इंजेक्शन की कालाबाजारी होने की जानकारी मिली थी. इसके बाद पुलिस ने एक बोगस ग्राहक बनाकर जाल बिछाया और 24 हजार रुपए में इंजेक्शन का सौदा तय हुआ और इस दौरान पकड़े गए युवक से पूछताछ करने पर उसने कड़ी से कड़ी जोड़ते हुए पुलिस को सारी बात बताई. इसके बाद पुलिस ने कार्रवाई करते हुए 3 और लोगों को गिरफ्तार किया है.