बीकानेर.कोरोना के नए वेरिएंट के सामने आने की खबरों के बीच बीकानेर में अब कोरोना पांव पसारता हुआ नजर आ रहा है. दिसंबर माह में लगातार दूसरे दिन बीकानेर में चार और नए पॉजिटिव सामने (Corona Cases in Bikaner) आए हैं. वहीं बीते दिन बुधवार को भी बीकानेर में चार पॉजिटिव रिपोर्ट हुए थे. ऐसे में पिछले 24 घंटे में बीकानेर में 8 पॉजिटिव रिपोर्ट हो चुके हैं.
यह भी पढ़ें -Corona Effect On Education In Alwar: शिक्षण सत्र 6 महीने हुआ लेट, सामान्य होने में लगेंगे 3 से 4 साल
एक्टिव केस की संख्या 25
नवंबर माह में बीकानेर में कुल 22 पॉजिटिव रिपोर्ट हुए थे. बीकानेर में अब एक्टिव केस की संख्या 25 हो चुकी है. चिकित्सा विभाग के अधिकारी डॉ बीएल मीणा ने जानकारी देते हुए बताया कि बीकानेर के धरणीधर इलाके से तीन पॉजिटिव रिपोर्ट हुए तो एक जयपुर रोड के निजी कॉलोनी एक रोगी रिपोर्ट हुआ है. बताया जा रहा है कि बीकानेर में शादी के कार्यक्रम में शामिल लेने आए एक ही परिवार के 3 लोग शामिल हुए हैं जो बीकानेर के धरणीधर इलाके से हैं.
यह भी पढ़ें - COVID 19 : राजस्थान में कोरोना के 21 नए मामले, एक्टिव केसों की संख्या में भो हो रहा इजाफा
चिंता में चिकित्सा विभाग
गुरुवार को पॉजिटिव सामने आने वालों में दो महिलाएं और दो पुरुष हैं. ऐसे में अब शादियों के सीजन में शामिल हुए लोगों की रिपोर्ट पॉजिटिवआने की जानकारी सामने आने के बाद चिकित्सा विभाग भी चिंता में हैं. हालांकि मंगलवार को सामने आए पॉजिटिव को कोरोना की दोनों डोज लग चुकी है.