बीकानेर.बीकानेर के जामसर थाना पुलिस ने एक अलग ही तरह से ठगी करने के मामले में आदतन ठग को गिरफ्तार किया है. भेड़ बकरियां खरीद कर ठगी करने वाले एक आदतन ठग को पुलिस ने गिरफ्तार किया है. शातिर ठग ने 36 लाख रुपये की ठगी की है.
जामसर थानाधिकारी पवन सिंह ने बताया कि कोलायत निवासी आरोपी खिंयाराम उर्फ देवीलाल ने जामसर निवासी रामेश्वरलाल से अगस्त माह में 300 भेड़ों और बकरियों की खरीद करते हुए कुछ राशि देकर 36 लाख का सौदा किया और पांच सात-दिन में राशि देने का वादा किया.