राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / city

बीकानेर में Corona के 31 नए मामले आए सामने, कुल आंकड़ा 329 - बीकानेर व्यापार मंडल

बीकानेर में कोरोना का संक्रमण लगातार बढ़ता ही जा रहा है. सोमवार को भी बीकानेर में कोरोना का कहर देखने को मिला और एक साथ 31 नए मामले दर्ज किए गए. जिसके बाद जिले का कुल आंकड़ा 329 पर पहुंच गया है.

बीकानेर समाचार, bikaner news
बीकानेर में कोरोना के 31 नए मामले

By

Published : Jun 29, 2020, 10:26 PM IST

बीकानेर.जिले में एक बार फिर कोरोना का कहर देखने को मिला. सोमवार को जिले में एक साथ 31 पॉजिटिव सामने आए. एक साथ इतने पॉजिटिव आने के बाद चिकित्सा विभाग की भी नींद उड़ गई है. दरअसल, पिछले एक सप्ताह में बीकानेर में कोरोना का कम्युनिटी स्प्रेड होता हुआ नजर आ रहा है.

वहीं, सोमवार को दो कोरोना पीड़ितों की इलाज के दौरान मौत हो गई. बीकानेर में अब कोरोना की कुल 329 पॉजिटिव मामले हो गए है. बीकानेर का मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. बीएल मीणा ने बताया कि बीकानेर में अब तक कुल 148 पॉजिटिव की रिपोर्ट नेगेटिव आ चुकी है और वे पूरी तरह से स्वस्थ्य हो चुके है.

पढ़ें-पेट्रोल-डीजल के दामों में बढ़ोतरी कर जनता को लूट रही मोदी सरकार : भंवर सिंह भाटी

मीणा ने बताया कि बीकानेर में अब तक कुल 16 कोरोना मरीजों की मौत हो चुकी है. वहीं, सोमवार को बीकानेर के पीबीएम अस्पताल से भी 139 सैंपल जांच के लिए भेजे गए है, जिनकी रिपोर्ट आना बाकी है. इसके साथ ही रैंडम सैंपलिंग और कैंप लगाकर लिए गए सैंपल भी भिजवाए गए हैं.

एडवाइजरी का उल्लंघन किया मुकदमा दर्ज

उधर, बीकानेर के नयाशहर थाना क्षेत्र में बीकानेर व्यापार मंडल के अध्यक्ष जुगल राठी के गृह प्रवेश के आयोजन में कोरोना की एडवाइजरी का उल्लंघन करते हुए 100 से 150 लोगों को इकट्ठा करने और संक्रमण से लोगों को खतरा होने के मामले को लेकर थाने में जिला प्रशासन ने मुकदमा दर्ज करवाया है. बताया जा रहा है कि ये मुकदमा प्रशासन के हल्का पटवार संतोष कुमार की ओर से दर्ज करवाया गया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details