बीकानेर.कोरोना का संक्रमण लगातार बढ़ता जा रहा है. बीकानेर में सोमवार कोरोना के 31 पॉजिटिव सामने आए हैं. इसी बीच कोरोना वैक्सीनेशन को लेकर प्रशासन पूरी तरह से सक्रिय है. साथ ही, कोरोना एडवाइजरी के उल्लंघन पर सख्ती भी बरती जा रही है. सोमवार को 137 बूथों पर एक दिन की दूसरी सर्वाधिक संख्या 16,600 व्यक्तियों का टीकाकरण हुआ. जिला कलक्टर नमित मेहता के नेतृत्व में प्रशासन व चिकित्सा विभाग के प्रयास रंग ला रहे हैं. विभिन्न सामजिक संगठन भी आगे आकर वैक्सीनेशन शिविर लगवा रहे हैं. यूपीएचसी न 5 की ओर से जेएनवी कॉलोनी के अग्रवाल चेतना भवन में लगाए गए आउटरीच शिविर ने कालू सीएचसी के रिकॉर्ड को तोड़ते हुए 621 का टीकाकरण कर दिया. सीएमएचओ डॉ. सुकुमार कश्यप, आरसीएचओ डॉ. राजेश कुमार गुप्ता व संस्थान प्रभारी डॉ. आरके गुप्ता पूरे दिन क्षेत्रवासियों को मोबिलाइज करते रहे.
इसी बीच भारत सरकार ने पूर्व में दिए गए निर्देशों में संसोधन करते हुए छूटे हुए स्वास्थ्यकर्मी व फ्रंटलाइन वर्कर को पहली डोज का विकल्प फिर खोल दिया है. ऐसे 18 से 44 वर्ष आयु के लाभार्थी सरकारी बूथ पर आईकार्ड व नियोक्ता द्वारा जारी प्रमाण-पत्र दिखा कर पंजीकरण करा सकेंगे. सीएमएचओ डॉ. कश्यप ने बताया कि सोमवार को 12,982 व्यक्तियों ने कोविड वैक्सीन की पहली डोज व 3,618 ने दूसरी डोज लगवाई. 45 से 59 वर्ष आयु के 7,737 को पहली व 839 व्यक्तियों को दूसरी डोज दी गई. 60 वर्ष या अधिक आयु के 5,241 बुजुर्गों को पहली व 2,591 को दूसरी डोज दी गई. आरसीएचओ डॉ. गुप्ता ने बताया कि मंगलवार को 6 निजी अस्पतालों सहित कुल 133 बूथों पर कोविड टीकाकरण होगा.