बीकानेर.नोखा में बुधवार सुबह जेल से भागे पांच फरार कैदियों का अभी तक कोई पता नहीं चल पाया है. उधर, घटना की गंभीरता को देखते हुए नोखा उप कारागृह की डिप्टी जेलर सहित तीन कार्मिकों को निलंबित कर दिया गया है. घटना की गंभीरता को देखते हुए राज्य के पुलिस महानिदेशक जेल राजीव दासोत नोखा पहुंचे और स्थानीय अधिकारियों और जेल प्रशासन के अधिकारियों के साथ घटना को लेकर मौका मुआयना किया और जानकारी ली.
घटना को लेकर डीजी जेल राजीव दासोत ने कहा, यह बहुत गंभीर मामला है और कैदियों ने बहुत बड़ी गलती की है. साथ ही उन्होंने इस बात को भी स्वीकार किया, घटना में स्थानीय जेल प्रशासन की लापरवाही भी सामने आई है. प्रथम दृष्टया डिप्टी जेलर सहित तीन कार्मिकों को निलंबित किया गया है. घटना को लेकर डीजी राजीव दासोत ने कहा, नोखा जेल का हाल ही में रिनोवेशन किया गया था और प्रदेश की बेहतरीन सब जेलों में यह शुमार है. दासोत ने कहा, पांच बन्दी खिड़की के नीचे 10 गुणा 10 इंच साइज का छेद बनाकर बाहर निकले और कंबल की रस्सी के सहारे 18 फीट ऊंची दीवार को लांघकर भागे.
यह भी पढ़ें:बड़ी खबर : बीकानेर की नोखा जेल से 5 कैदी फरार, कंबल से रस्सी बनाकर फांदी दीवार
क्षमता से कम कैदी
पुलिस की फलौदी में कुछ दिन पहले हुए जेल ब्रेक में क्षमता से अधिक कैदी होने की बात सामने आई थी. लेकिन हैरत की बात है, नोखा जेल में 106 कैदियों की क्षमता है. लेकिन वर्तमान में जेल में केवल 46 बंदी ही थे, ऐसे में क्षमता से अधिक कैदी होने की बात भी नहीं है.