बीकानेर.बीकानेर नगर निगम में एक बार फिर कांग्रेस और भाजपा दोनों ही पार्टियां बहुमत के आंकड़े से दूर रह गई है. कुल 80 वार्डों में भाजपा को जहां 38 सीटों पर जीत हासिल हुई है, वहीं कांग्रेस को 30 सीटों के साथ ही संतोष करना पड़ रहा है. साथ ही एक सीट बसपा ने जीती है तो टिकट नहीं मिलने से अपनी पार्टी से बगावत कर चुनाव लड़ने वाले 11 निर्दलीय प्रत्याशी भी चुनाव जीत गए है. हालांकि चुनाव परिणामों के सामने आने के साथ ही भाजपा और कांग्रेस अपनी बाड़ेबंदी के साथ ही निर्दलीयों पर डोरे डालने की कवायद में जुट गई है.
बताया जा रहा है कि भाजपा से बागी होकर चुनाव लड़ने वाले निर्दलीयों से भाजपा नेताओं ने संपर्क साध कर उन्हें अपने पक्ष में कर लिया है. बीकानेर शहर भाजपा अध्यक्ष सत्यप्रकाश आचार्य ने दावा किया है कि हमारे पास बहुमत लायक पूरा आंकड़ा है और पार्टी से बगावत कर चुनाव लड़ने वाले नवनिर्वाचित पार्षद हमारे साथ हैं और हम नगर निगम में अपना बोर्ड बनायेंगे. हालांकि कांग्रेस बहुमत के आंकड़े से भाजपा के मुकाबले ज्यादा दूर है, लेकिन कांग्रेस के बागी ज्यादा जीत कर आए हैं और वहीं बताया यह भी जा रहा है कि चुनाव परिणाम से पहले ही संभावित मजबूत निर्दलीय से पार्टी नेताओं ने संपर्क कर लिया था.
पढ़ें- निकाय चुनाव की मतगणना को लेकर बीकानेर में तैयारियां पूरी, 11 बजे तक तस्वीर हो जाएगी साफ