राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / city

बीकानेर में भीषण सड़क हादसा, ट्रक-कार की भिड़ंत में 3 की मौत - Road accident in Bikaner

बीकानेर में रविवार को एक दर्दनाक सड़क हादसे में 3 लोगों की मौके पर ही मौत हो गई. कार में सवार तीनों लोग गाजियाबाद के निवासी बताए जा रहे हैं.

3 people died in a road accident,  Road accident on Jaipur Bikaner Highway
ट्रक-कार की टक्कर की भिड़ंत

By

Published : Dec 20, 2020, 10:09 AM IST

बीकानेर. जयपुर-बीकानेर राजमार्ग पर रविवार सुबह एक दर्दनाक हादसा हुआ. हादसे में 3 लोगों की मौत हो गई. घटना की जानकारी मिलने के बाद पुलिस मौके पर पहुंची और तीनों मृतकों के शवों को पीबीएम अस्पताल की मोर्चरी में पोस्टमार्टम के लिए रखवाया.

जानकारी के अनुसार बीकानेर से नापासर थाना इलाके के जयपुर-बीकानेर राष्ट्रीय राजमार्ग पर नौरंगदेसर के पास रविवार सुबह एक कार और ट्रक की टक्कर हो गई. इसमें 3 लोगों की मौत हो गई. कार में सवार तीनों लोग गाजियाबाद के निवासी बताए जा रहे हैं. बताया जा रहा है कि बीकानेर में सोलर से काम से तीनों मृतक जुड़े हुए थे.

पढ़ें-MP के ऊर्जा मंत्री प्रद्युम्न सिंह की एस्कॉर्ट कार ने मारी बाइकसवार को टक्कर, महिला की मौत... 2 घायल

घटना की जानकारी मिलने के बाद नापासर थाना अधिकारी जगदीश पांडर मौके पर पहुंचे और उच्च अधिकारियों को भी घटना की सूचना दी. जिसके बाद एसपी प्रहलाद सिंह और सीओ सदर पवन भदौरिया भी मौके पर पहुंचे. नापासर थाना अधिकारी जगदीश पांडर ने बताया कि श्रीडूंगरगढ़ से आ रहे ट्रक की बीकानेर से जा रही कार से भिड़ंत हो गई. भिड़ंत इतनी जबरदस्त थी कि कार में सवार तीनों लोगों की मौके पर ही मौत हो गई. फिलहाल, पुलिस ने मृतकों के परिजनों को घटना की सूचना दे दी है और उनके आने के बाद ही पोस्टमार्टम किया जाएगा.

ABOUT THE AUTHOR

...view details