राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / city

बीकानेर में लगातार तीसरे दिन कोरोना का फूटा बम, 296 लोग पॉजिटिव - rajasthan news

प्रदेश में लगातार कोरोना के मरीजों की संख्या बढ़ती जा रही है. वहीं, बीकानेर में भी हर रोज कोरोना के नए मरीज सामने आ रहे हैं. शुक्रवार को भी कोरोना के सभी रिकॉर्ड टूट गए और कोरोना के 296 मरीज सामने आए हैं. वहीं, एक मरीज की इलाज के दौरान मौत हो गई.

rajastha news, bikaner news
बीकानेर में कोरोना के 296 मरीज आए सामने

By

Published : Oct 9, 2020, 5:35 PM IST

बीकानेर.शहर में कोरोना का संक्रमण लगातार फैलता जा रहा है और अब बीकानेर कम्युनिटी स्प्रेड की तरफ बढ़ता हुआ भी नजर आ रहा है. शुक्रवार को एक बार फिर बीकानेर में कोरोना का महाविस्फोट हुआ. जिसके बाद एक दिन में अब तक के कोरोना काल के सर्वाधिक 296 पॉजिटिव रिपोर्ट हुए हैं. तीन दिनों में बीकानेर में 836 पॉजिटिव सामने आ गए हैं. शुक्रवार को एक कोरोना रोगी की इलाज के दौरान मौत हो गई.

शहर में कोरोना से अब तक 147 लोगों की मौत हो चुकी है. बीकानेर में कोरोना के 2,900 से ज्यादा एक्टिव केस है. हालांकि एक्टिव केस की संख्या को लेकर भी विरोधाभास शुरू हो गया है. क्योंकि घर पर क्वॉरेंटाइन होने वाले लोगों की दोबारा रिपोर्ट नेगेटिव आने की सही जानकारी खुद विभाग के पास भी नहीं है.

पढ़ें-कोविड-19 से निपटने के लिए GNM की भर्ती शुरू, बड़ी संख्या में पहुंचे अभ्यर्थी

बीकानेर में अब तक कोरोना के कुल 11,700 के करीब केस सामने आ चुके हैं. अब तक बीकानेर में 1,87,000 लोगों की जांच की जा चुकी है. बीते आठ दिन में बीकानेर में 1,800 पॉजिटिव सामने आ चुके हैं. बीकानेर में लगातार सामने आ रहे केस के बाद अब लोग लॉकडाउन की मांग भी करने लगे हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details