बीकानेर. जिले में 27वें अंतरराष्ट्रीय ऊंट उत्सव का आगाज शनिवार को हुआ. 2 दिन तक करणी सिंह स्टेडियम में आयोजित होने वाले उत्सव में बड़ी संख्या में देशी-विदेशी सैलानी शिरकत करते हैं. लेकिन, इस बार सभी कुर्सियां खाली नजर आ रही है.
बावजूद, इसके पर्यटन विभाग इस आयोजन को लेकर गंभीर नजर नहीं आता. यही कारण है कि पहले के सालों में यह आयोजन तीन दिन का होता था. जिसमें पहले कतरियासर और उसके बाद लाडेरा के धोरों में 2 दिन और इसके बाद एक दिन बीकानेर की करणी सिंह स्टेडियम में ऊंट उत्सव के आयोजन हुआ करते था, लेकिन ऐसा लगता है कि पर्यटन विभाग के अधिकारियों के लिए यह आयोजन देसी-विदेशी पर्यटकों का ख्याल रखने से ज्यादा प्रशासनिक अधिकारियों को खुश करने के लिए है.
यही कारण है कि ऊंट उत्सव के आयोजन में विभिन्न प्रतियोगिताओं के औपचारिक आयोजन और अधिकारियों की मेहमाननवाजी के अलावा पर्यटन विभाग के अधिकारियों को कोई सरोकार नहीं है. शनिवार को करणी सिंह स्टेडियम में आयोजित हुए ऊंट उत्सव में अधिकतर कुर्सियां खाली नजर आई.