राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / city

27वें अंतरराष्ट्रीय ऊंट उत्सव का आगाज, खाली पड़ी रही कुर्सियां

बीकानेर में 27वें अंतरराष्ट्रीय ऊंट उत्सव की शुरुआत शनिवार से हुई, जिसमें ज्यादातर कुर्सियां खाली नजर आई. दरअसल इन कुर्सियों पर अपने चहेतों को बिठाने के लिए इन्हें रिजेक्ट कर दिया गया और बाहर से आए देसी और विदेशी पर्यटकों को पिछले पंक्तियों में बिठाने के साथ ही स्टेडियम के अन्यत्र जगह खड़ा रहने पर मजूबर होना पड़ा.

बीकानेर न्यूज, bikaner news
ऊंट उत्सव में खाली रही कुर्सियां

By

Published : Jan 11, 2020, 10:32 PM IST

बीकानेर. जिले में 27वें अंतरराष्ट्रीय ऊंट उत्सव का आगाज शनिवार को हुआ. 2 दिन तक करणी सिंह स्टेडियम में आयोजित होने वाले उत्सव में बड़ी संख्या में देशी-विदेशी सैलानी शिरकत करते हैं. लेकिन, इस बार सभी कुर्सियां खाली नजर आ रही है.

बावजूद, इसके पर्यटन विभाग इस आयोजन को लेकर गंभीर नजर नहीं आता. यही कारण है कि पहले के सालों में यह आयोजन तीन दिन का होता था. जिसमें पहले कतरियासर और उसके बाद लाडेरा के धोरों में 2 दिन और इसके बाद एक दिन बीकानेर की करणी सिंह स्टेडियम में ऊंट उत्सव के आयोजन हुआ करते था, लेकिन ऐसा लगता है कि पर्यटन विभाग के अधिकारियों के लिए यह आयोजन देसी-विदेशी पर्यटकों का ख्याल रखने से ज्यादा प्रशासनिक अधिकारियों को खुश करने के लिए है.

ऊंट उत्सव में खाली रही कुर्सियां

यही कारण है कि ऊंट उत्सव के आयोजन में विभिन्न प्रतियोगिताओं के औपचारिक आयोजन और अधिकारियों की मेहमाननवाजी के अलावा पर्यटन विभाग के अधिकारियों को कोई सरोकार नहीं है. शनिवार को करणी सिंह स्टेडियम में आयोजित हुए ऊंट उत्सव में अधिकतर कुर्सियां खाली नजर आई.

पढ़ें: जयपुर पुलिस की बड़ी कार्रवाई, 205Kg गांजे के साथ दो तस्कर गिरफ्तार

दरअसल इन कुर्सियों पर अपने चहेतों को बिठाने के लिए इन्हें रिजेक्ट कर दिया गया और बाहर से आए देसी और विदेशी पर्यटकों को पिछले पंक्तियों में बिठाने के साथ ही स्टेडियम के अन्यत्र जगह खड़ा रहने पर मजूबर होना पड़ा. दरअसल स्टेडियम में आगे वाली पंक्तियों में जिले के प्रशासनिक अधिकारियों के साथ ही उनके परिवार के लोग बैठे हुए थे.

देशी और विदेशी पर्यटकों ने स्टेडियम के पैवेलियन में बैठकर आज उनको देखना मुनासिब समझा. वहीं कार्यक्रमों के दौरान मंच से उद्घघोषकों द्वारा भी स्थानीय लोगों को पीछे खदेड़ने जैसी उद्घोषणा से भी स्थानीय लोग भी नाराज नजर आए. बहरहाल इस पूरे मामले पर बात करने के लिए पर्यटन विभाग के अधिकारी भी मुंह छिपाते नजर आए.

ABOUT THE AUTHOR

...view details