राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / city

बीकानेर: 27 नए कोरोना पॉजिटिव मरीज आए सामने, कुल आंकड़ा 1434 - राजस्थान न्यूज

बीकानेर में कोरोना का संक्रमण रुकने का नाम नहीं ले रहा है. सोमवार को फिर एक बार कोरोना के 27 पॉजिटिव मरीज सामने आए हैं. जिले में कुल संक्रमितों की संख्या 1434 हो गई है. वहीं सोमवार को एक व्यक्ति की कोरोना संक्रमण से मौत भी हो गई.

bikaner covid 19 update, bikaner news, बीकानेर कोरोना अपडेट
नए कोरोना मरीज आए सामने

By

Published : Jul 20, 2020, 10:57 PM IST

बीकानेर.जिल में कोरोना संक्रमण अब कम्युनिटी स्प्रेड का रूप लेता हुआ नजर आ रहा है. बीकानेर में लगातार कोरोना के नए मामले सामने आ रहे हैं. सोमवार शाम तक 27 पॉजिटिव केस सामने आए हैं. जिसके बाद कुल संक्रमितों की संख्या 1434 हो गई है. वहीं सोमवार को एक कोरोना मरीज की मौत भी हो गई है.

बीकानेर के मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. बीएल मीणा ने बताया कि सोमवार को सामने आए 26 पॉजिटिव केस बीकानेर के हैं. वहीं एक केस जयपुर में रिपोर्ट हुआ है. बीकानेर का ही रहने वाला है. वहीं बीकानेर में लगातार पॉजिटिव सामने आ रहे हैं. लोगों को और अधिक सतर्कता बरतने की आवश्यकता है. कोरोना के प्रति सतर्कता बरतना आवश्यक है. लोगों को गाइडलाइन का सख्ती के साथ पालन करना होगा.

ये पढ़ें:SHO विष्णुदत्त विश्नोई सुसाइड केस में जांच करने जयपुर पहुंची CBI टीम बैरंग लौटी

बता दें कि संक्रमित पाए गए सभी मरीजों का कोविड केयर सेंटर में इलाज शुरू कर दिया गया है. वहीं उनके संपर्क में आने वाले लोगों और परिजनों को होम क्वॉरेंटाइन कर जांच के लिए उनके सैंपल लिए गए हैं. साथ ही उन इलाकों को भी कंटेनमेंट जोन घोषित कर दिया गया है.

बीकानेर में अब कोरोना के कुल 1434 पॉजिटिव सामने आ चुके हैं. जिनमें 34 की मौत हो चुकी है. सीएमएचओ मीणा ने बताया कि, अब तक 596 पॉजिटिव की रिपोर्ट नेगेटिव आ चुकी है, वर्तमान में जिले में 804 एक्टिव केस है. बीकानेर में अब तक कुल 52,000 के करीब जांच की जा चुकी है.

ये पढ़ें:श्रीगंगानगर: गैर सरकारी विद्यालयों की फीस वसूली को लेकर विरोध प्रदर्शन, सौंपा ज्ञापन

वहीं शहर के तीन थाना क्षेत्रों में कर्फ्यू के चलते आधा शहर कर्फ्यू में है. वहीं पॉजिटिव आए लोगों के क्षेत्र में भी कर्फ्यू लगाया गया है. जिला कलेक्टर नमित मेहता ने सोमवार को तीन थाना क्षेत्रों में लोगों की आवाजाही पर निर्धारित अवधि में छूट दी है. जिला कलेक्टर ने आवश्यक कार्य से निकलने वाले लोगों के लिए सुबह 8 से 10 और शाम को 5 से 7 बजे तक कर्फ्यू में छूट दी है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details