बीकानेर. जिले में कोरोना संक्रमण के मामलों में लगातार बढ़ोतरी हो रही है. शुक्रवार को 25 नए कोरोना पॉजिटिव मरीज सामने आए हैं. वहीं दो लोगों की कोरोना के चलते मौत हो गई है. जिसमें एक व्यक्ति की मौत के बाद कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आई है. कोरोना वायरस के बढ़ते मामलों को देखते हुए प्रशासन ने तीन थाना क्षेत्रों में गुरुवार देर रात से कर्फ्यू लगा दिया है.
बीकानेर में अब तक कोरोना से 24 लोगों की मौत हो चुकी है. वहीं कोरोना वायरस के 747 पॉजिटिव केस सामने आ चुके हैं. बीकानेर में 244 लोगों को रिपोर्ट नेगेटिव आने पर डिस्चार्ज किया जा चुका है. शुक्रवार को भी पांच लोगों को डिस्चार्ज किया गया. जिले में कोरोना के 480 एक्टिव केस हैं. अब तक 35500 की सैम्पलिंग की जा चुकी है. पिछले 9 दिनों की बात की जाए तो 450 कोरोना पॉजिटिव पूरे जिले भर से सामने आए हैं.
पढ़ें:Corona को दावत दे रहे भोपालगढ़वासी, नहीं हो रही COVID- 19 गाइडलाइन की पालना
शुक्रवार को जो 25 कोरोना पॉजिटिव आए हैं वो शहर के अलग-अलग हिस्सों से आए हैं. जिसके बाद प्रशासन ने कोरोना वायरस के संक्रमण को रोकने के लिए कोतवाली थाना क्षेत्र, नयाशहर थाना क्षेत्र में आने वाले शहर के भीतरी इलाकों के साथ ही कोटगेट थाना क्षेत्र के मुख्य बाजार वाले इलाकों में पूरी तरह से कर्फ्यू लगा दिया गया है.
क्या कोरोना संक्रमण हवा से फैल रहा है?
विश्व स्वास्थ्य संगठन ने हवा के जरिए कोरोना वायरस के संक्रमण फैलने की बात को स्वीकार की है. विश्व स्वास्थ्य संगठन की बेनेदेत्ता आल्लेग्रांजी ने कहा है कि हमें हवा के माध्यम से वायरस के संक्रमण के सबूत मिले हैं लेकिन अभी पक्के तौर पर नहीं कहा जा सकता है. विश्व स्वास्थ्य संगठन की माने तो अब सोशल डिस्टेंसिंग के नियमों में भी बदलाव करने की जरूरत है. पहले 3.3 फीट की दूरी रखने की बात कही जा रही थी अगर वायरस का संक्रमण हवा से हो रहा है तो सोशल डिस्टेंसिंग के नियमों में बदलाव की जरूरत है.