बीकानेर.जिलेमें कोरोना का प्रकोप कम होने का नाम नहीं ले रहा है. हर गुजरते दिन के साथ यहां कोरोना वायरस से संक्रमित मरीजों की संख्या में वृद्धि देखने को मिल रही है. शुक्रवार को भी यहां कोरोना के 20 नए मामले सामने आए हैं.
बीकानेर के मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. बीएल मीणा ने बताया कि, शुक्रवार को संक्रमित मिले 20 मरीजों में से अधिकतर लोग बीकानेर शहर के अलग-अलग क्षेत्रों से हैं. वहीं, अब इन 20 मरीजों को मिलाकर जिले में कुल संक्रमितों की संख्या 389 हो गई है. जिनमें से अब तक 17 लोगों की मौत भी हो चुकी है.
पढ़ें:नहीं है कोरोना का खौफ!...अकेला ही करता है शवों का अंतिम संस्कार
लॉकडाउन हटने के बात तेजी से बढ़े केस…
जिले में लॉकडाउन में स्थिति काबू में थी. इस दौरान यहां कुल 108 लोगों की रिपोर्ट पॉजिटिव आई थी. लेकिन लॉकडाउन हटने के बाद अकेले जून में ही यहां कोरोना के 250 मामले सामने आए. वहीं अब जुलाई में महज तीन दिनों में ही 54 लोग कोरोना वायरस से संक्रमित मिल चुके हैं.
पढ़ें:डूंगरपुर : एक ही परिवार के 5 सदस्य कोरोना पॉजिटिव, 9 नए मामलों के साथ कुल संख्या हुई 459
120 थाना इलाकों में लगा कर्फ्यू…
बीकानेर में प्रशासन ने कोरोना के संक्रमण की चैन को तोड़ने के लिए सात थाना क्षेत्रों में करीब 120 गजहों पर कर्फ्यू लगा दिया गया है. साथ ही गुरुवार को कुछ मॉल भी बंद करवाए गए हैं. वहीं, शहरी क्षेत्र में घनत्व अधिक होने के चलते लोगों में कोरोना के संक्रमण को लेकर खौफ नजर आ रहा है. जिसकी वजह से लोग दोबारा लॉकडाउन की मांग कर रही हैं