राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / city

बीकानेर में सामने आए 2 नए कोरोना पॉजिटिव मरीज, 200 पर पहुंचा संक्रमितों का आंंकड़ा

बीकानेर में कोरोना संक्रमण रुकने का नाम नहीं ले रहा है. मंगलवार को बीकानेर में 2 नए कोरोना पॉजिटिव मरीज सामने आए हैं. इसके साथ ही कोरोना पॉजिटिव का आंकड़ा 200 पर पहुंच गया है.

corona positive in bikaner, bikaner news, बीकानेर कोरोना अपडेट, बीकानेर में कोरोना पॉजिटिव
कोरोना के नए मरीज

By

Published : Jun 23, 2020, 6:04 PM IST

बीकानेर.शहर में मंगलवार को बीकानेर में दो और कोरोना संक्रमित सामने आए हैं. इसके साथ ही जिले में कोरोना पॉजिटिव का आंकड़ा 200 पर पहुंच गया है, जिनमें से एक बीकानेर के गंगाशहर के हंसा गेस्ट हाउस के पास का निवासी है. वहीं, दूसरा रानी बाजार चौपड़ा कटला के पास का निवासी है.

बीकानेर के मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. बीएल मीणा ने बताया कि सामने आए दोनों पॉजिटिव के संपर्क के लोगों की जानकारी जुटाई जा रही है. साथ ही इनकी ट्रैवल हिस्ट्री का भी पता किया जा रहा है. प्रारंभिक तौर पर सामने आया है कि दोनों को खांसी जुकाम होने के बाद उन्होंने अस्पताल में खुद की कोरोना की जांच करवाई, जिसकी रिपोर्ट पॉजिटिव आई है.

ये पढ़ें:बड़ी खबरः शादी समारोह में 50 से अधिक लोग हुए इकट्ठा, दूल्हे समेत 13 लोग Corona Positive

बता दें कि दोनों व्यक्तियों की रिपोर्ट कोरोना पॉजिटिव आने के बाद चिकित्सा विभाग की ओर से उनके परिजनों को होम क्वॉरेंटाइन किया गया है. चिकित्सा विभाग ने परिजनों और संपर्क में आने वाले लोगों के सैंपल भी लिए हैं. साथ ही दोनों पॉजिटिवों के संपर्क में आने वाले लोगों की जानकारी निकाली जा रही है. वहीं, पॉजिटिव मरीजों को इलाज के लिए कोविड 19 वार्ड में भर्ती किया गया है.

ये पढ़ें:हेरिटेज पर संकट ! छोटी चौपड़ पर हो रहा स्थाई प्याऊ का निर्माण...

बता दें कि बीकानेर में अब तक 27,000 से ज्यादा लोगों के कोरोना सैंपल की जांच की जा चुकी है. जिसमें से अब तक 200 लोग कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं. वहीं, 13 लोगों की कोरोना से मौत हो चुकी है. जबकि अब तक कुल 126 लोग रिकवर हो चुके है. बीकानेर में लॉकडाउन के दौरान पॉजिटिव का आंकड़ा नियंत्रित था. लेकिन अनलॉक होने के बाद लगातार संक्रमण का दायरा बढ़ गया है. लगभग सभी थाना क्षेत्रों में पॉजिटिव सामने आए है और पॉजिटिव आए व्यक्ति के क्षेत्र को कंटेनमेंट जोन बनाने के साथ ही कर्फ्यू लगाया गया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details