राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / city

बीकानेर में मिले दो नए कोरोना पॉजिटिव, आंकड़ा पहुंचा 115 - बीकानेर न्यूज

बीकानेर में मंगलवार को 2 नए पॉजिटिव केस मिले हैं. जिनमें एक 60 वर्षीय बुजुर्ग और 30 वर्षीय युवक शामिल हैं. नए केस सामने आने के बाद बीकानेर में संक्रमित मरीजों का आंकड़ा 115 पर पहुंच गया है.

2 new corona positive in bikaner  corona positive cases in bikane
बीकानेर में 2 नए कोरोना पॉजिटिव

By

Published : Jun 10, 2020, 1:42 AM IST

बीकानेर.जिले में मंगलवार को कोविड-19 के दो पॉजिटिव मामले सामने आए हैं. मंगलवार को सामने आए दोनों पॉजिटिव ग्रामीण क्षेत्र से हैं. जिनमें एक मोमासर कस्बे से आया है, जो कि नया कंटेनमेंट जोन बन गया है. बीकानेर के सीएमएचओ डॉ. बीएल मीणा ने जानकारी देते हुए बताया कि बीकानेर नापासर के साथ ही मोमासर से पॉजिटिव केस सामने आए हैं.

नापासर में एक 60 साल का बुजुर्ग पॉजिटिव मिला है. वहीं, मोमासर में 30 साल का एक युवक कोरोना संक्रमित मिला है. हालांकि तुरंत ही दोनों पॉजिटिव के परिवार वालों को क्वॉरेंटाइन कर दिया गया है. वहीं, संक्रमितों के संपर्क में आए लोगों की भी जानकारी ली गई है. जिले में मिले नए कोरोना संक्रमितों के बाद अब कुल 115 लोग पॉजिटिव हो चुके है.

पढ़ें-आपके घर तक पहुंचने वाला खाना कितना सुरक्षित? देखें ईटीवी भारत की रिपोर्ट

रिकवरी रेट से राहत

बीकानेर में कोरोना से चार मौतें हो चुकी हैं और अब महज 24 पॉजिटिव लोगों का ही इलाज चल रहा है. बाकी 87 पॉजिटिव की रिपोर्ट नेगेटिव हो गई है. जिन्हें रिकवर होने के बाद अस्पताल से डिस्चार्ज के बाद क्वॉरेंटाइन अवधि खत्म होने के बाद घर पर होम क्वॉरेंटाइन के लिए भेज दिया गया है.

राजस्थान में कोरोना

राजस्थान में मंगलवार को कोरोना के 369 नए केस सामने आए हैं. जिसके बाद प्रदेश में कोरोना संक्रमितों का कुल आंकड़ा 11,245 पर पहुंच गया है. वहीं, अब तक प्रदेश में कोरोना से कुल 255 लोगों की मौत हो चुकी है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details