राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / city

बीकानेर में पहले दिन 191 लोगों ने लगवाया टीका, कलेक्टर बोले- नहीं कोई साइड इफेक्ट

कोरोना की वैक्सीनेशन के पहले दिन बीकानेर में 5 सेंटरों पर कुल रजिस्टर्ड 500 लोगों में से 191 लोगों ने कोरोना की वैक्सीन लगवाई. इस दौरान कलेक्टर नमित मेहता संभागीय ने भी वैक्सीनेशन सेंटर का निरीक्षण किया.

corona vaccination in bikaner
बीकानेर में पहले दिन 191 लोगों ने लगवाया टीका

By

Published : Jan 17, 2021, 5:25 AM IST

बीकानेर. पूरे देश में शनिवार को कोरोना की वैक्सीनेशन का पहला आगाज हुआ. बीकानेर में शनिवार को पांच सेंटर्स पर कोरोना की वैक्सीनेशन की गई और इस दौरान अलग-अलग सेंटरों पर सीनियर डॉक्टर ने वैक्सीनेशन करवाया तो, वहीं मेडिकल स्टूडेंट और रेजिडेंट डॉक्टर्स ने भी खुद को टीका लगवाया.

बीकानेर में पहले दिन 191 लोगों ने लगवाया टीका

बीकानेर में कुल 5 सेंटरों पर रजिस्टर 500 लोगों में से 191 लोगों ने कोरोना की वैक्सीन लगवाई. पहले दिन हर सेंटर पर सौ लोगों को रजिस्टर्ड किया गया था, लेकिन सभी सेंटर्स पर सभी लोगों ने टीकाकरण नहीं करवाया, तो वहीं पहले दिन वैक्सीनेशन का काम थोड़ा धीरे और देरी से शुरू हुआ. वहीं दूसरी ओर जिला कलेक्टर नमित मेहता संभागीय ने भी वैक्सीनेशन सेंटर का निरीक्षण किया और इस दौरान व्यवस्थाओं को देखा और चिकित्सकों से जानकारी प्राप्त की.

यह भी पढ़ें-भर्तियों में गड़बड़ी के विवादों के बीच कर्मचारी चयन बोर्ड के अध्यक्ष ने दिया इस्तीफा, सरकार ने किया स्वीकार

इस दौरान जिला कलेक्टर नमित मेहता ने कहा कि सभी जगह वैक्सीनेशन का काम सही चल रहा है. साथ ही उन्होंने वैक्सीन को लेकर चल रही अफवाहों पर विराम लगाते हुए कहा कि जिन लोगों को वैक्सीन लगाई गई है. वह पूरी तरह से स्वस्थ हैं और बीकानेर में 73 वर्ष के वरिष्ठ चिकित्सक ने भी वैक्सीनेशन करवाया है. बीकानेर में पहले दिन हुए वैक्सीनेशन में पीबीएम अस्पताल के अधीक्षक डॉ. परमेंद्र सिरोही मेडिकल कॉलेज के अतिरिक्त प्रधानाचार्य डॉ. रंजन माथुर डिप्टी सीएमएचओ योगेंद्र तनेजा और शिक्षक दिनेश सोढ़ी ने भी वैक्सीनेशन करवाया.

ABOUT THE AUTHOR

...view details