बीकानेर. पूरे देश में शनिवार को कोरोना की वैक्सीनेशन का पहला आगाज हुआ. बीकानेर में शनिवार को पांच सेंटर्स पर कोरोना की वैक्सीनेशन की गई और इस दौरान अलग-अलग सेंटरों पर सीनियर डॉक्टर ने वैक्सीनेशन करवाया तो, वहीं मेडिकल स्टूडेंट और रेजिडेंट डॉक्टर्स ने भी खुद को टीका लगवाया.
बीकानेर में कुल 5 सेंटरों पर रजिस्टर 500 लोगों में से 191 लोगों ने कोरोना की वैक्सीन लगवाई. पहले दिन हर सेंटर पर सौ लोगों को रजिस्टर्ड किया गया था, लेकिन सभी सेंटर्स पर सभी लोगों ने टीकाकरण नहीं करवाया, तो वहीं पहले दिन वैक्सीनेशन का काम थोड़ा धीरे और देरी से शुरू हुआ. वहीं दूसरी ओर जिला कलेक्टर नमित मेहता संभागीय ने भी वैक्सीनेशन सेंटर का निरीक्षण किया और इस दौरान व्यवस्थाओं को देखा और चिकित्सकों से जानकारी प्राप्त की.