बीकानेर. जिले शुक्रवार को कोरोना के 17 पॉजिटिव मामले सामने आए हैं. बीकानेर के मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. सुकुमार कश्यप ने बताया कि रेलवे स्टेशन पर बाहर से आने वाले यात्रियों के सैंपल लिए गए थे और शुक्रवार को रिपोर्ट हुए 17 में से 14 वे लोग हैं, जो प्रवासी हैं. उनके अलावा एक बीकानेर के उपनगर गंगाशहर का निवासी है, जबकि दो लोग चूरू के रहने वाले हैं.
बीकानेर में कोरोना के 17 नए पॉजिटिव मामले आए कोरोना के संक्रमण के मामले सामने आने के बाद जिला प्रशासन और चिकित्सा विभाग भी सतर्क हो गया है. दरअसल पिछले साल भी इसी तरह से धीरे-धीरे कोरोना संक्रमण के मामले बढ़े थे. उसके बाद बीकानेर में कोरोना के मामले अचानक बढ़ गए थे.
पार्षदों की बैठक
कोरोना की एडवाइजरी और वैक्सीनेशन के प्रति आमजन को जागरूक करने के उद्देश्य से शुक्रवार को मिटाने की मेडिकल कॉलेज सभागार में शहर के पार्षदों के साथ जिला प्रशासन ने बैठक की. इस दौरान प्रशिक्षु आईएएस कनिष्क कटारिया एडीएम सिटी अरुण शर्मा, नगर निगम आयुक्त एएच गौरी सहित चिकित्सा विभाग के अधिकारी भी मौजूद रहे.
यह भी पढ़ें-लोकतंत्र विरोधी है राजस्थान नगरपालिका संशोधन विधेयक- 2021ः कैलाश मेघवाल
इस दौरान सभी पार्षदों से जिला प्रशासन के अधिकारियों ने आम लोगों में कोरोना की एडवाइजरी और वैक्सीनेशन को लेकर जागरूकता के प्रयासों में सहयोग करने की अपील की. साथ ही जानकारी देते हुए एडीएम सिटी अरुण शर्मा ने बताया कि अब तक बीकानेर में करीब सवा लाख लोगों को वैक्सीन लगाई जा चुकी है.