बीकानेर. फील्ड फायरिंग रेंज में भारत और अमेरिकी सेनाओं के बीच चल रहे संयुक्त युद्धाभ्यास अब अपने अंतिम चरण में है. युद्ध अभ्यास के अंतिम चरण में लगातार 54 घंटे तक का एक वैलिडेशन एक्सरसाइज जारी है, जो शुक्रवार सुबह शुरू हुई थी.
पढ़ें- इंडो-यूएस संयुक्त युद्धाभ्यास: बंदूक छोड़ हाथों में थामी पतंग की डोर, खूब लड़ाए पेंच
दरअसल, भारत और अमेरिका के सैनिकों की ओर से एक-दूसरे को अपने सीखे हुए प्रशिक्षण को साझा कर संयुक्त रूप से की गई कार्रवाई को वैलिडेशन एक्सरसाइज कहते हैं. काउंटर टेररिज्म ऑपरेशन के तहत चल रहे युद्धाभ्यास में वैलिडेशन एक्सरसाइज के दौरान दोनों सेनाओं के सैनिकों को दो अलग-अलग भागों में बांटा गया और आतंकवाद के खिलाफ लड़ाई को लेकर अभ्यास किया गया. इस दौरान महाजन फील्ड फायरिंग रेंज में युद्ध जैसा नजारा देखने को मिला. थार के धोरों में लगातार हो रही बमबारी के साथ ही हेलीकॉप्टर और टैंक की गर्जना दूर तक सुनाई दे रही है.