राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / city

16वां भारत-अमेरिका संयुक्त सैन्य अभ्यास, सेनाओं ने मिलकर आंतकी ठिकानों को किया तबाह - Military exercise between India and US in Bikaner

भारत-अमेरिका का 16वां संयुक्त सैन्य अभ्यास 'युद्ध अभ्यास' बीकानेर के महाजन फील्ड फायरिंग रेंज में जारी है. युद्धाभ्यास में दोनों देशों की सेनाएं संयुक्त रूप से रण कौशल का प्रदर्शन कर रही हैं और फील्ड फायरिंग रेंज के रेतीले धोरों पर आतंकवाद के खिलाफ संयुक्त लड़ाई की तकनीक को साझा कर रही हैं.

Bikaner Field Firing Range,  Indo-US 16th Joint Military Exercise
16वां भारत-अमेरिका संयुक्त सैन्य अभ्यास

By

Published : Feb 20, 2021, 8:32 PM IST

Updated : Feb 20, 2021, 8:45 PM IST

बीकानेर. फील्ड फायरिंग रेंज में भारत और अमेरिकी सेनाओं के बीच चल रहे संयुक्त युद्धाभ्यास अब अपने अंतिम चरण में है. युद्ध अभ्यास के अंतिम चरण में लगातार 54 घंटे तक का एक वैलिडेशन एक्सरसाइज जारी है, जो शुक्रवार सुबह शुरू हुई थी.

16वां भारत-अमेरिका संयुक्त सैन्य अभ्यास

पढ़ें- इंडो-यूएस संयुक्त युद्धाभ्यास: बंदूक छोड़ हाथों में थामी पतंग की डोर, खूब लड़ाए पेंच

दरअसल, भारत और अमेरिका के सैनिकों की ओर से एक-दूसरे को अपने सीखे हुए प्रशिक्षण को साझा कर संयुक्त रूप से की गई कार्रवाई को वैलिडेशन एक्सरसाइज कहते हैं. काउंटर टेररिज्म ऑपरेशन के तहत चल रहे युद्धाभ्यास में वैलिडेशन एक्सरसाइज के दौरान दोनों सेनाओं के सैनिकों को दो अलग-अलग भागों में बांटा गया और आतंकवाद के खिलाफ लड़ाई को लेकर अभ्यास किया गया. इस दौरान महाजन फील्ड फायरिंग रेंज में युद्ध जैसा नजारा देखने को मिला. थार के धोरों में लगातार हो रही बमबारी के साथ ही हेलीकॉप्टर और टैंक की गर्जना दूर तक सुनाई दे रही है.

आतंकी ठिकानों पर किया हमला

युद्धाभ्यास के दौरान दोनों सेनाओं के सैनिकों ने अलग-अलग भागों से और अलग-अलग छोर से आतंकी ठिकानों को घेर कर उस पर हमला किया. इस दौरान आतंकवादियों के घर में घुसकर सेना के जवानों ने आमने-सामने का मुकाबला किया. इस दौरान आंतकियों ने भी हमला किया.

पढ़ें- भारत-अमेरिका सैनिक युद्धभ्यास से पूरी दुनिया को जा रहा संदेश- लेफ्टिनेंट जनरल आलोक क्लेर

बता दें, भारत और अमेरिका के बीच ये युद्धभ्यास जम्मू कश्मीर के डोगरा राज्य के कमांडर जनरल जोरावर सिंह के नाम पर रखी गई है. कमांडर जोरावर सिंह ने 19वीं सदी में पहली बार चीन पर आक्रमण कर अपनी पताका फहराई थी. बता दें यह पहला और आखिरी मौका था जब किसी भारतीय ने चीन में अपनी विजय पताका फहराई थी. राजस्थान में चल रही इस एक्सरसाइज में भारतीय सेना की जम्मू-कश्मीर राइफल्स (जैकरिफ) हिस्सा ले रही है.

Last Updated : Feb 20, 2021, 8:45 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details