राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / city

बीकानेर में लिए गए 157 सैंपल नेगेटिव, PBM अस्पताल में नागौर के एक पॉजिटिव मरीज की मौत - Bikaner Corona

बीकानेर से शुक्रवार को 157 सैंपल जांच के लिए भेजे गए, जो नेगेटिव सामने आए. बता दें कि बीकानेर में अब तक कुल 72 पॉजिटिव रिपोर्ट हुए हैं, जिनमें से 4 मई से 22 मई तक कुल 35 केस पॉजिटिव सामने आए हैं.

बीकानेर कोरोना अपडेट,  Bikaner Corona Update
बीकानेर में लिए गए 157 सैंपल नेगेटिव

By

Published : May 22, 2020, 11:39 PM IST

बीकानेर. जिले के लिए कोरोना संक्रमण के लिहाज से शुक्रवार राहत भरा रहा. शुक्रवार को बीकानेर से कुल दो चरणों में 157 सैंपल जांच के लिए भेजे गए, जो पूरी तरह से नेगेटिव सामने आए. सीएमएचओ डॉ बीएल मीणा ने बताया कि बीकानेर के नोखा में गुरुवार को सामने आए पॉजिटिव के संपर्क वाले सभी लोगों के सैंपल नेगेटिव आए हैं. बीकानेर में अब तक कुल 72 पॉजिटिव रिपोर्ट हुए हैं, जिनमें से 4 मई से 22 मई तक कुल 35 केस पॉजिटिव सामने आए हैं.

वहीं, दूसरी ओर पीबीएम अस्पताल में कोरोना के इलाज के लिए भर्ती नागौर के पॉजिटिव की शुक्रवार को मौत हो गई. अब तक बीकानेर पीबीएम अस्पताल में यह पांचवी कोरोना पीड़ित की मौत है. इससे पहले भी नागौर की एक गर्भवती महिला की इलाज के दौरान मौत हुई थी, तो वहीं बीकानेर के 3 कोरोना पीड़ितों की मौत भी हो चुकी है.

पढ़ें-गहलोत सरकार ने कोटा में फंसे बच्चों को यूपी की सीमा तक भेजने के बदले यूपी सरकार को भेजा 36 लाख का बिल

लॉकडाउन में छूट का दिख रहा असर

एक ओर जहां बीकानेर में कोरोना संक्रमण के मामले लॉकडाउन के बाद बढ़ते जा रहे हैं, तो दूसरी और लॉकडाउन 4.0 के बाद दी गई छूट के चलते बाजारों में पहले की तरह लोगों की आवाजाही देखने को मिल रही है. हालांकि बाजार में लोग मुंह पर मास्क लगाएं और सोशल डिस्टेंसिंग की पालना करते हुए नजर आ रहे हैं. बावजूद उसके कई स्थानों पर सोशल डिस्टेंसिंग की पूरी पालना नहीं हो रही है. ऐसे में अब कोरोना संक्रमण को फैलने से रोकना प्रशासन के लिए भी एक चुनौती बन गया है.

कोरोना संक्रमण को रोकने के लिए जिला स्तर पर प्रशासन की ओर से किए गए इंतजाम की मॉनिटरिंग को को लेकर राज्य सरकार की ओर से जिलों में लगाए गए आईएएस अधिकारियों की कड़ी में बीकानेर भेजे गए. आयुक्त विभागीय जांच आईएएस प्रवीण गुप्ता ने शुक्रवार को जिला कलेक्टर कुमार पाल गौतम से मुलाकात कर जिले में किए जा रहे प्रयासों की समीक्षा की. साथ ही कोलायत उपखंड में दौरा कर क्वॉरेंटाइन सेंटर की स्थिति का जायजा लिया. इस दौरान गुप्ता ने टिड्डी प्रभावित क्षेत्रों का भी दौरा किया और किसानों से बातचीत की.

ABOUT THE AUTHOR

...view details