राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / city

बीकानेर: 155 नए कोरोना संक्रमित मिले, मेडिकल कॉलेज के प्राचार्य भी पॉजिटिव - corona case in rajasthan

बीकानेर में कोरोना का संक्रमण हर दिन बढ़ रहा है. मंगलवार को फिर बीकानेर में कोरोना के कुल 155 पॉजिटिव के सामने आए हैं. मंगलवार को बीकानेर में दो कोरोना रोगी की इलाज के दौरान मौत हो गई.

बीकानेर में कोरोना केस  राजस्थान में कोरोना केस  कोरोना अपडेट न्यूज  bikaner news  rajasthan news  corona case in bikaner  corona case in rajasthan  corona update news
बीकानेर में कोरोना का कहर

By

Published : Oct 6, 2020, 10:58 PM IST

बीकानेर.जिले में कोरोना का संक्रमण रुकने का नाम नहीं ले रहा है और हर दिन कोरोना संक्रमण के नए मामले सामने आ रहे हैं. मंगलवार को बीकानेर में कोरोना के 155 पॉजिटिव केस सामने आए हैं. इस महीने 6 दिन में अब तक 934 केस सामने आ चुके हैं. मंगलवार को बीकानेर में एक अधिवक्ता के साथ ही नोखा निवासी एक युवक की कोरोना से मौत हो गई.

बीकानेर में कोरोना से अब तक 144 लोगों की मौत हो चुकी है. बीकानेर में कुल कोरोना के 2,000 से ज्यादा एक्टिव केस हैं. हांलाकि एक्टिव केस की संख्या को लेकर भी विरोधाभास शुरू हो गया है. क्योंकि घर पर क्वॉरेंटाइन होने वाले लोगों की दोबारा रिपोर्ट निगेटिव आने की सही जानकारी खुद विभाग के पास भी नहीं है. बीकानेर में अब तक कोरोना के कुल 10,855 के करीब केस सामने आ चुके हैं.

यह भी पढ़ें:बीकानेर में मिले 118 कोरोना पॉजिटिव, कुल संक्रमितों का आंकड़ा पहुंचा 10 हजार 700 पर

अब तक बीकानेर में 1,80000 लोगों की जांच की जा चुकी है. मंगलवार को आई रिपोर्ट में मेडिकल कॉलेज के प्राचार्य भी पॉजिटिव आए हैं. इससे पहले पीबीएम अस्पताल के अधीक्षक भी पॉजिटिव आ चुके हैं. मंगलवार को शहर के एक नामचीन निजी अस्पताल के डॉक्टर और कांग्रेसी नेता भी पॉजिटिव रिपोर्ट हुए हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details