बीकानेर. शहर की 14 कच्ची बस्तियों के निवासियों को अब नगर विकास न्यास की ओर से पट्टे जारी किए जा सकेंगे. दीपावली के अवसर पर इन कालोनीवासियों को यह तोहफा मिला है. नगर विकास न्यास अध्यक्ष और जिला कलक्टर भगवती प्रसाद कलाल की अध्यक्षता में शुक्रवार को हुई ट्रस्ट की बैठक में 14 कच्ची बस्तियों को डिनोटिफाइड करने के प्रस्ताव का अनुमोदन किया (14 slums to get lease deeds by UIT) गया.
न्यास अध्यक्ष ने बताया कि न्यास के क्षेत्र में आने वाली सर्वेशुदा जिन कच्ची बस्तियों को डिनोटिफाई करने का निर्णय लिया गया है, इनमें अमरसिंहपुरा मेघवालाना, फतीपुरा, शीतला गेट के बाहर, रानीसर बास, मोहल्ला पंचमुखा हनुमान जी मंदिर के पास, इंडस्ट्रियल एरिया रानी बाजार, गुर्जरों के कब्रिस्तान के पास, बांद्रा बास, प्रताप बस्ती, सर्वोदय बस्ती, बंगला नगर, नत्थूसर गेट हरिजन बस्ती, भाटों का बास, हमालों की बाहर भादणियों की बगीची के पास शामिल हैं. उन्होंने बताया कि इन कच्ची बस्तियों को डिनोटिफाइड करने के बाद अब इन्हें सरकारी भूमि मानकर डीएलसी की 10 परसेंट दर पर पट्टे जारी किए जा सकेंगे.
न्यास की बैठक में कानासर में 11 बीघा भूमि खेल मैदान, श्मशान, सार्वजनिक भवन प्रयोजनार्थ तथा स्वच्छ भारत मिशन के तहत भूमि आवंटन के लिए आरक्षित करने का निर्णय भी लिया गया. इस पर निर्माण कार्य करवाने के लिए पंचायत को एनओसी जारी करने की स्वीकृति दी गई. न्यास अध्यक्ष ने सचिव नगर विकास न्यास को चकगर्बी में बसाए गए झुग्गी झोपड़ी के लोगों को विद्युत कनेक्शन के लिए बिजली विभाग को पत्र लिखने के निर्देश दिए. साथ ही यहां श्मशान भूमि के लिए एक बीघा भूमि आरक्षित करने का निर्णय भी लिया गया.