राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / city

बीकानेर को कोरोना से मिली थोड़ी राहत, 133 सैंपल्स की रिपोर्ट आई नेगेटिव - राजस्थान न्यूज

बीकानेर से बुधवार को एक राहत की खबर सामने आई है. मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. बीएल मीणा ने बताया कि, बुधवार को 133 सैंपल्स की कोरोना रिपोर्ट नेगेटिव आई है.

Bikaner News, Rajasthan News
बीकानेर में 133 सैंपल्स की रिपोर्ट आई नेगेटिव

By

Published : Jun 4, 2020, 2:34 AM IST

बीकानेर.पिछले कुछ दिनों से लगातार सामने आ रहे कोरोना संक्रमण के मामलों के बीच बीकानेर में राहत की खबर सामने आई है. मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. बीएल मीणा ने बताया कि, बुधवार को 133 सैंपल्स की कोरोना रिपोर्ट नेगेटिव आई है. यहां अब तक 108 लोग कोरोना वायरस से संक्रित मिले हैं. जिनमें से 7 लोगों नेगेटिव हो गए हैं, साथ ही 4 लोगों की इलाज के दौरान मौत हो चुकी है.

बीकानेर में 133 सैंपल्स की रिपोर्ट आई नेगेटिव

बीकानेर में अब तक कुल 12 हजार से ज्यादा सैंपल की जांच हो चुकी है. वहीं, पिछले 7 दिनों में जांच का दायरा बढ़ाया गया है. लेकिन, बुधवार को फिर जांच के लिए भेजे गए सैंपल्स की संख्या बहुत कम रही. एक और जहां चिकित्सा और जिला प्रशासन संक्रमण को कम करने के प्रयासों में जुटे होने की बात कह रहा है तो, वहीं दूसरी और बाजारों में कोरोना के संक्रमण का फैलने का डर लगातार बढ़ता जा रहा है. बाजारों में जुट रही भीड़ सोशल डिस्टेंसिंग का पालन नहीं कर रही है. जिसके चलते संक्रमण का खतरा लगातार सिर पर मंडराता नजर आ रहा है.

पढ़ेंःकोविड-19 से बचाव के लिए आवासन मंडल के मुख्यालय पर सैनिटाइजेशन स्टेशन की शुरुआत

बता दें कि, जिले में दूसरे राज्यों से आए कुछ प्रवासी संक्रमित के रूप में सामने आए हैं तो, वहीं बीकानेर के अलावा नोखा से भी पॉजिटिव के सामने आए हैं. दो परिवारों के संक्रमण की चैन ने यहां कोरोना पॉजिटिव की संख्या को एकदम बढ़ा दिया था. दरअसल, बीकानेर में पहले केस के रूप में सामने आए पॉजिटिव के बाद एक ही परिवार के 27 लोग संक्रमित हुए थे. वहीं, 41वें केस के रूप में पॉजिटिव मिले व्यक्ति से भी करीब 56 लोग संक्रमित हुए थे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details