राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / city

Posting of Principals : तबादलों से पहले महात्मा गांधी इंग्लिश मीडियम स्कूलों में 121 प्रिंसिपल की पोस्टिंग - Posting of Principals

शिक्षा विभाग में तबादलों को लेकर लगातार चर्चाएं हैं. जयपुर में तबादला कैंप में तबादलों को लेकर सूची भी तैयार हुई, लेकिन इसी बीच प्रदेश के 121 महात्मा गांधी अंग्रेजी मीडियम स्कूलों में प्रिंसिपल की पोस्टिंग के आदेश जारी किए गए (121 principals posted in Govt Schools) हैं.

121 principals posted in Govt Schools in Rajasthan
तबादलों से पहले महात्मा गांधी इंग्लिश मीडियम स्कूलों में 121 प्रिंसिपल की पोस्टिंग

By

Published : Aug 4, 2022, 4:00 PM IST

बीकानेर.प्रदेश के 121 महात्मा गांधी इंग्लिश मीडियम स्कूलों में रिक्त पड़े प्रिंसिपल के पदों पर पोस्टिंग के आदेश जारी कर दिए हैं. 3 अगस्त को जारी इन आदेशों को रोक लिया गया था. गुरुवार को इन आदेशों को फिर से जारी किया गया (121 principals posted in Govt Schools) है.

दरअसल प्रदेश में शिक्षा विभाग में तबादलों को लेकर कवायद जारी है. इन तबादलों से पहले महात्मा गांधी स्कूलों में पोस्टिंग की कवायद की जा रही है ताकि हिंदी मीडियम की स्कूलों में रिक्त होने वाले पदों की तस्वीर भी सामने आ सके और तबादलों से रिक्त हुए पदों को भी भरा जा (Teachers post vacant after transfer) सके. ऐसे में आने वाले समय में महात्मा गांधी इंग्लिश मीडियम स्कूल में रिक्त पदों पर पदस्थापन को लेकर शिक्षा विभाग की ओर से आदेश होने की संभावना है. इनमें शिक्षकों के साथ ही प्रिंसिपल के पदों पर पदस्थापन किया जाएगा. इंटरव्यू से चयन प्रक्रिया के बाद ही इन पदों पर पदस्थापन के आदेश जारी होंगे.

पढ़ें:Transfers will start in Rajasthan : अब खत्म होगा तबादलों का सूखा, अगले सप्ताह शिक्षा विभाग में तबादलों का दौर

ABOUT THE AUTHOR

...view details