राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / city

कोरोना से बढ़ रहा मौत का आंकड़ा, मंगलवार को 12 लोगों की मौत - बीकानेर न्यूज

बीकानेर में कोरोना के संक्रमण के सामने आ रहे पॉजिटिव केस की संख्या भी बढ़ रही है तो वहीं अब मौत का आंकड़ा भी डराता हुआ नजर आ रहा है. मंगलवार को बीकानेर में कोरोना से 12 लोगों की मौत हुई है. पिछले 4 दिन में बीकानेर में कुल 40 लोगों की मौत हो गई. मंगलवार को कोरोना के कुल 734 पॉजिटिव सामने आए.

bikaner news  corona update news  death of corona  बीकानेर न्यूज  कोरोना से मौत
कोरोना से बढ़ रहा मौत का आंकड़ा

By

Published : May 5, 2021, 12:13 AM IST

Updated : May 5, 2021, 4:07 AM IST

बीकानेर. लगातार किए जा रहे प्रयासों के बाद भी कोरोना संक्रमण की रफ्तार कम नहीं हो रही है. वहीं दूसरी ओर कोरोना से मौत का आंकड़ा भी हर दिन बढ़ता जा रहा है. मंगलवार को बीकानेर में कोरोना से कुल 12 लोगों की मौत हो गई. ऐसे में पिछले 4 दिन में बीकानेर में 40 लोगों की कोरोना से मौत हुई है.

एक अप्रैल से अब तक कोरोना से कुल 130 लोगों की मौत हुई है. हालांकि, चिकित्सा प्रशासन की ओर से जारी मौत के आंकड़े में पोस्ट कोविड मरीजों की मौत का आंकड़ा शामिल नहीं है. बीकानेर में मंगलवार को 734 लोग पॉजिटिव रिपोर्ट हुए हैं. लगातार सामने आ रहे संक्रमण और कोरोना से मौत के आंकड़े के बीच रिकवरी के बढ़ रहे आंकड़े ने राहत दी है. पिछले 4 दिनों में 3,228 लोग कोरोना से रिकवर हुए हैं. पिछले 4 दिनों में रिकवर हुए लोगों की संख्या पॉजिटिव हुए लोगों से ज्यादा होने से चिकित्सा विभाग ने भी राहत की सांस ली है. बीकानेर में पिछले 4 दिनों में कुल 2,861 नए रोगी रिपोर्ट हुए हैं.

यह भी पढ़ें:लग सकता है लॉकडाउन : कोरोना के हालात बेकाबू, बुधवार शाम 5 बजे बजे मंत्रिमंडल-मंत्री परिषद की बैठक, सीएम ले सकते हैं कड़ा फैसला

बीकानेर में जिस तरह से कोरोना संक्रमित मरीजों की मौत हो रही है. उसके बाद अब चिकित्सा प्रशासन भी कोरोना संक्रमितों की मौत का आंकड़ा छुपाता हुआ नजर आ रहा है. यही कारण है कि अब तक चिकित्सा विभाग के मुखिया को कोरोना पॉजिटिव रिपोर्ट और अन्य जानकारी देने के लिए अधिकृत किया हुआ था. लेकिन मंगलवार को इस व्यवस्था को बदल कर अब नोडल ऑफिसर बीएल मीणा को इसकी जिम्मेदारी दी गई है.

यह भी पढ़ें:कोविड-19 के बढ़ते संक्रमण को देखते हुए 60 से ज्यादा स्थानों पर लगाए जाएंगे ऑक्सीजन प्लांट

वहीं मंगलवार को देर रात तक मीणा कुल मौत के आंकड़े की जानकारी नहीं होने की बात कहते रहे तो वही पीबीएम अस्पताल प्रशासन भी मौत का आंकड़ा बताने से परहेज करता नजर आया. ऐसे में साफ है कि अब धीरे-धीरे जिस तरह से बीकानेर में कोरोना संक्रमित मरीजों की मौत की संख्या बढ़ रही है. वैसे-वैसे प्रशासन अब मौत के आंकड़े को छिपाने का प्रयास करता हुआ नजर आ रहा है.

Last Updated : May 5, 2021, 4:07 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details