राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / city

बीकानेर में लगातार दूसरे दिन भी राहत, कोरोना के सभी 102 सैंपल की जांच रिपोर्ट आई नेगेटिव - कोरोना निगेटिव रिपोर्ट

कोरोना वायरस के देश और प्रदेश में फेल रहे संक्रमण के बीच बीकानेर के लिए मंगलवार मंगल साबित हुआ. बीकानेर में लगातार दूसरे दिन मंगलवार को सभी सैंपल निगेटिव आए. दो दिनों में 102 सैंपल की जांच हुई है.

Corona test reports, बीकानेर न्यूज़
बीकानेर में मंगलवार को 40 लोगों की कोरोना जांच रिपोर्ट आई निगेटिव

By

Published : Apr 22, 2020, 8:02 AM IST

बीकानेर.प्रदेश में कोविड-19 संक्रमण के लगातार सामने आ रहे मामलों के बीच मंगलवार का दिन बीकानेर के लिए राहत भरा रहा. मंगलवार को 40 सैंपल लिए गए और सभी की कोरोनो जांच रिपोर्ट नेगेटिव आई. दो दिनों में यहां के 102 सैंपल की जांच हुई है. मंगलवार की ही तरह सोमवार को भी किसी भी कोरोनो जांच रिपोर्ट निगेटिव आई थी.

पढ़ें:SPECIAL: भीलवाड़ा मॉडल रामगंज की जमीन पर हुआ फेल, असमंजस में गहलोत सरकार

वहीं, अब तक बीकानेर में कोरोना के कुल 37 मामले सामने आ चुके हैं. इनमें से 31 पॉजीटिव की पीबीएम अस्पताल में इलाज के दौरान कोरोना पॉजिटिव की रिपोर्ट नेगेटिव आ चुकी है और उन्हें क्वॉरेंटाइन में रखा गया है. हालांकि, इस दौरान एक महिला की मौत हो चुकी है.

पढ़ें:जयपुर: कोरोना वॉरियर्स को मिलेंगी सुविधाएं, चिकित्सकों के लिए खोला गया खालसा हैरिटेज

बीकानेर के मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ बीएल मीणा ने बताया कि दो दिन पहले गंगाशहर की एक महिला के पॉजिटिव सामने आने के बाद वहां रेंडम सेंपलिंग करवाई गई. हालांकि जो महिला पॉजिटिव आई थी, उसके संपर्क में आए सभी लोग नेगेटिव आए हैं. ये एक राहत की बात है. डॉ. मीणा ने बताया मुताबिक इन लोगों की रिपोर्ट नेगेटिव आने के साथ ही कम्युनिटी स्प्रेड का खतरा अब टलता हुआ नजर आ रहा है

ABOUT THE AUTHOR

...view details