बीकानेर. मुख्यमंत्री अशोक गहलोत की वर्ष 2022-23 की बजट घोषणा की अनुपालना में ग्रामीण (English Medium School in Rajasthan) क्षेत्रों में अंग्रेजी शिक्षा को बढ़ावा देने के लिए 1000 नए महात्मा गांधी अंग्रेजी मीडियम स्कूल खोले जाएंगे. इसको लेकर शिक्षा विभाग की स्तर पर कवायद शुरू हो गई है. शनिवार को माध्यमिक शिक्षा निदेशालय ने प्रदेश के समस्त जिला शिक्षा अधिकारियों और समग्र शिक्षा अधिकारियों से इसको लेकर प्रस्ताव मांगे हैं.
शनिवार को शिक्षा निदेशक गौरव अग्रवाल ने स्कूल को लेकर प्रदेश के सभी शिक्षा अधिकारियों को एक फॉर्मेट में महात्मा गांधी स्कूल खोले जाने को लेकर प्रस्ताव भेजने के निर्देश दिए हैं. प्रस्तावित विद्यालय के नजदीकी महात्मा गांधी विद्यालय की जानकारी मांगी गई है. साथ ही पूर्व में संचालित भामाशाह दानदाता और स्वतंत्रता सेनानी के नाम से संचालित होने वाले हिंदी माध्यमिक स्कूल के विवरण की भी जानकारी मांगी गई है.