बीकानेर. कोरोना को लेकर प्रदेश के जिलों में लगातार कोरोना के पॉजिटिव मामले सामने आ रहे हैं. वहीं बीकानेर शनिवार को भी कोरोना से मुक्त रहा. शनिवार को बीकानेर में कोरोना के लिए गए 10 सैंपल लिए गए, लेकिन सभी केस नेगेटिव आए. बीकानेर के मुख्य चिकित्सा और स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. बीएल मीणा ने बताया कि, शनिवार को 10 सैंपल की जांच हुई और सभी पूरी तरह से नेगेटिव आए हैं. बीकानेर में 14 संदिग्ध पीबीएम अस्पताल में है, वहीं 9 संदिग्ध रोगियों की जांच रिपोर्ट नेगेटिव आई हुई है. उन्हें किसान भवन में बनाए गए आइसलोशन सेंटर में क्वॉरेंटाइन किया हुआ है.
कोरोना के 10 सैम्पल आये नेगेटिव 5 लाख लोगों की हो चुकी है स्क्रीनिंग
मीणा ने बताया कि, कोरोना के प्रकोप के शुरू होने के साथ ही शहर में विभाग की ओर से 200 टीमें अलग-अलग क्षेत्रों में जाकर डोर टू डोर सर्वे कर रही है. अब तक 5 लाख लोगों की स्क्रीनिंग की जा चुकी है और करीब डेढ़ लाख घरों का सर्वे किया जा चुका है. सर्वे के दौरान खांसी, जुखाम और बुखार के साथ ही कोरोना के संदिग्ध लक्षण वाले रोगियों की अलग से चिन्हित किया जा रहा है.
पढें-CM गहलोत ने PM मोदी और अमित शाह से फोन पर की बात, कोरोना संकट से निपटने के लिए मांगा सहयोग
4 हजार लोग होम आईसोलेशन में
मीणा ने बताया कि, कोरोना के प्रकोप के शुरू होने के बाद देश के अलग-अलग राज्यों और महानगरों से अपने घर आये करीब 4 हजार लोगों को बीकानेर में उनके घरों में ही होम आइसोलेशन में रखा गया है. इसके साथ ही विदेशों से आए 95 लोगों को भी होम आइसोलेट किया हुआ है.