बीकानेर.बीकानेर में कोरोना का संक्रमण लगातार बढ़ता जा रहा है और अब कोरोना से हो रही मौतें भी चिंता का कारण बनती जा रही हैं. बीकानेर में कोरोना संक्रमण के गुरुवार को 889 के सामने आए हैं. वहीं गुरुवार को कुल 10 लोगों की कोरोना से मौत हुई है. ऐसे में इस महीने में शुरुआती 6 दिनों में ही 61 लोगों की कोरोना से मौत ने चिकित्सा विभाग की चिंताएं भी बढ़ा दी है.
बीकानेर के मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी करने के नोडल ऑफिसर डॉ. बीएल मीणा ने जानकारी देते हुए बताया, बीकानेर में कुल 8,089 लोग होम क्वॉरेंटाइन हैं. गुरुवार को बीकानेर में कुल 894 लोग रिकवर हुए हैं. वहीं बीकानेर में अब कुल 9,036 केस एक्टिव हैं.