राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / city

बीकानेर में 10 लोगों की कोरोना से मौत, 453 और पाए गए संक्रमित - बीकानेर कोरोना वायरस न्यूज

बीकानेर में 10 कोरोना संक्रमित लोगों की इलाज के दौरान मौत हो गई. वहीं जिले में 2000 लोगों की जांच की गई, जिसमें 453 लोग संक्रमित पाए गए हैं.

Bikaner news, corona virus
बीकानेर में 10 लोगों की कोरोना से मौत

By

Published : May 20, 2021, 3:25 AM IST

बीकानेर.जिलेमें कोरोना का संक्रमण कम होने का नाम नहीं ले रहा है और लॉकडाउन के बीच लगातार संक्रमण के मामले सामने आ रहे हैं. हालांकि शहरी क्षेत्र के मुकाबले ग्रामीण क्षेत्र में ज्यादा रिपोर्ट हो रहे हैं. वहीं कोरोना से मरने वालों का सिलसिला भी कम होने का नाम नहीं ले रहा है. बुधवार को भी बीकानेर में 10 कोरोना संक्रमित लोगों की इलाज के दौरान मौत हो गई.

बुधवार को बीकानेर में कुल 2000 लोगों की जांच की गई, जिसमें 453 पॉजिटिव रिपोर्ट हुए हैं. ऐसे में कुल जांच के मुकाबले 25 फीसदी लोग पॉजिटिव रिपोर्ट हो रहे हैं. हालांकि प्रशासनिक स्तर पर अब जांचों को भी कम कर पॉजीटिव के आंकड़ों को कम करने का प्रयास किया जा रहा है.

यह भी पढ़ें-Rajasthan Corona Update : राजस्थान में कोरोना के 9849 नए संक्रमित, 139 की मौत, 16039 मरीज हुए रिकवर

जानकारी के अनुसार मई महीने में अब तक 19 दिन में बीकानेर में 200 लोगों की कोरोना से मौत हो गई है. हालांकि इन मौतों के आंकड़ों में पोस्ट कोविड से मरने वालों का आंकड़ा शामिल नहीं है. बीकानेर में अब ऑक्सीजन सरप्लस है. ऐसे में ऑक्सीजन को लेकर भी किसी तरह की कोई दिक्कत नहीं आ रही है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details