भीलवाड़ा. शहर में गोवर्धन पूजा के दिन आज एक शराबी युवक ने हाईवोल्टेज ड्रामा किया. इस दौरान शहर के पंचमुखी धाम के पास एक शराबी युवक बिजली के ट्रांसफार्मर पर चढ़ गया और करंट लगने से उसकी मौत हो गई.
शहर के भीमगंज थाना क्षेत्र के कोली मोहल्ला स्थित पंचमुखी श्मशान घाट के निकट एक विद्युत का ट्रांसफार्मर लगा हुआ है. यहां एक शराबी युवक वहां पहुंचा और शराब के नशे में हंगामा करने लगा और ट्रांसफार्मर के ऊपर चढ़ गया. पास ही मौजूद लोगों ने बड़ी समझाइश कर एक बार उसे नीचे उतारा लेकिन शराबी वापस ट्रांसफार्मर पर चढ़ गया. इस दौरान उसने एक हाईटेंशन लाइन को पकड़ लिया जिससे युवक को जोरदर करंट लगा और वह नीचे गिर गया. करंट लगने से युवक की मौके पर ही मौत हो गई.