भीलवाड़ा. गुलाबपुरा क्षेत्र के एक होटल के कमरे में एक युवक ने पंखे से लटक कर आत्महत्या कर (Youth committed suicide in Bhilwara) ली. आत्महत्या से पूर्व मृतक ने अपने परिचितों को एक सुसाइड नोट भी भेजा है, जिसमें उसने रवि खटीक उर्फ डेविड व सुनीता कटारिया पर परेशान करने का आरोप लगाया है. सूचना पर गुलाबपुरा पुलिस उप अधीक्षक लोकेश मीणा और गुलाबपुरा थाना प्रभारी गजराज चौधरी मौके पर पहुंचे. शव को कब्जे में लेकर मोर्चरी में रखवाया. पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी.
पुलिस अधीक्षक आदर्श सिद्धू ने कहा कि एक युवक के होटल में आत्महत्या करने की सूचना मिली है. इस पर मौके पर पुलिस के आला अधिकारी पहुंचे. मौके से एक सुसाइड नोट मिला है. इसमें एक महिला और रवि खटीक उर्फ डेविड नाम के व्यक्ति पर ब्याज को लेकर परेशान करने के आरोप लगाए गए हैं. सुसाइड नोट के आधार पर पुलिस ने मामला दर्ज कर दिया है. एसपी ने यह भी कहा कि जांच पड़ताल में यह भी सामने आया कि रवि खटीक के खिलाफ पूर्व में भी ब्याज खोरी के मामलों में एफआईआर दर्ज है. सुसाइड नोट में जिन लोगों के नाम लिखे हैं, उनकी धरपकड़ को लेकर एक स्पेशल टीम बनाई है. पुलिस का कहना है कि जल्द ही इन्हें गिरफ्तार कर मामले का खुलासा कर दिया जाएगा.