भीलवाड़ा. शहर के नेहरू विहार कॉलोनी स्थित एक पार्क में अज्ञात कारणों के चलते युवक ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली. वहीं शनिवार सुबह अचानक शव मिलने से क्षेत्र में सनसनी फैल गई. इसके साथ ही क्षेत्र वासियों की सूचना पर भीम थाना पुलिस और एफएसएल टीम ने मौके पर पहुंचकर जांच शुरू कर दी है.
शव को महात्मा गांधी चिकित्सालय स्थित मोर्चरी में रखवाकर भीमगंज थाना पुलिस द्वारा जांच शुरू कर दी गई है. थाना प्रभारी मेघना त्रिपाठी ने कहा कि शनिवार सुबह क्षेत्र वासियों ने सूचना दी कि नेहरू विहार पार्क में एक युवक ने फांसी लगा ली है.