भीलवाड़ा. सोशल मीडिया पर एक वीडियो जमकर वायरल हो रहा है. वीडियो में 5 लोग एक युवक को बुरी तरह से पीट रहे हैं. वीडियो जहाजपुर उपखंड क्षेत्र के शक्करगढ़ थाना क्षेत्र का बताया जा रहा है. शुरुआती जानकारी के अनुसार प्रेम-प्रसंग के चलते युवक की पिटाई की बात कही जा रही है. पुलिस अधीक्षक ने मामले की गंभीरता को देखते हुए जांच के आदेश दे दिए हैं.
क्या है पूरा मामला
एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. जिसमें 5 लोग एक युवक को बेरहमी से लात-घूंसे मार रहे हैं. युवक के साथ मारपीट खेतों में की जा रही है. वीडियो में युवक जब अचेत हो जाता है तो उसे जबरन पानी भी पिलाया जा रहा है. अचेत होने के बाद युवक को आरोपियों ने नग्न कर दिया. प्रथम दृष्टया मामला प्रेम-प्रसंग का बताया जा रहा है. कुछ महिलाएं लड़की को भगाकर ले जाने की बात कह रही हैं.