राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / city

भीलवाड़ा में प्रेम-प्रसंग के चलते युवक की बुरी तरह से पिटाई का वीडियो वायरल - वायरल वीडियो

भीलवाड़ा में सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रहा है. वीडियो में 5 लोग एक युवक को खेतों में बुरी तरह से पीट रहे हैं. मामला प्रेम-प्रसंग से जुड़ा बताया जा रहा है. एसपी ने मामले की गंभीरता को देखते हुए जांच के आदेश दे दिए हैं.

viral video,  youth beaten brutally in bhilwara
भीलवाड़ा में प्रेम-प्रसंग के चलते युवक की बुरी तरह से पिटाई का वीडियो वायरल

By

Published : Feb 8, 2021, 3:34 PM IST

भीलवाड़ा. सोशल मीडिया पर एक वीडियो जमकर वायरल हो रहा है. वीडियो में 5 लोग एक युवक को बुरी तरह से पीट रहे हैं. वीडियो जहाजपुर उपखंड क्षेत्र के शक्करगढ़ थाना क्षेत्र का बताया जा रहा है. शुरुआती जानकारी के अनुसार प्रेम-प्रसंग के चलते युवक की पिटाई की बात कही जा रही है. पुलिस अधीक्षक ने मामले की गंभीरता को देखते हुए जांच के आदेश दे दिए हैं.

भीलवाड़ा में प्रेम-प्रसंग के चलते युवक की पिटाई

क्या है पूरा मामला

एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. जिसमें 5 लोग एक युवक को बेरहमी से लात-घूंसे मार रहे हैं. युवक के साथ मारपीट खेतों में की जा रही है. वीडियो में युवक जब अचेत हो जाता है तो उसे जबरन पानी भी पिलाया जा रहा है. अचेत होने के बाद युवक को आरोपियों ने नग्न कर दिया. प्रथम दृष्टया मामला प्रेम-प्रसंग का बताया जा रहा है. कुछ महिलाएं लड़की को भगाकर ले जाने की बात कह रही हैं.

पढ़ें:IAS अतहर आमिर डेपुटेशन पर जाएंगे जम्मू-कश्मीर, टीना डाबी से शादी के बाद बटोरी थी सुर्खियां

पुलिस क्या कह रही है

वीडियो सामने आने के बाद एसपी विकास शर्मा ने जांच के आदेश दिए हैं. शकरगढ़ थाने के एएसआई साहबुद्दीन ने बताया कि वायरल वीडियो सामने आने के बाद मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी गई है. पुलिस दोनों पक्षों के लोगों से बातचीत कर रही है.

कुछ दिनों पहले शकरगढ़ थाना क्षेत्र में ही एक युवक को बकरी चोर समझकर ग्रामीणों ने उसको कुएं पर रस्सी से बांधकर पीटा था. जिसका वीडियो भी सोशल मीडिया पर वायरल हुआ था. लगातार इस तरह के वीडियो सामने आने के बाद कानून व्यवस्था को लेकर सवाल उठ रहे हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details