राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / city

भीलवाड़ा के इस अस्पताल में दिखा 'अंधविश्वास' का खेल, ऑपरेशन से पहले मरीज के परिजनों ने आग जलाकर की पूजा-अर्चना

भीलवाड़ा के महात्मा गांधी अस्पताल परिसर में 'अंधविश्वास' का खेल दिखा, जब मरीज के ऑपरेशन से पहले परिजनों ने आग जलाकर पूचा-अर्चना शुरू कर दी. उनका मानना था कि डॉक्टर भी ईश्वर की पूजा करके ही काम की शुरुआत करते हैं.

By

Published : May 15, 2019, 1:18 PM IST

भीलवाड़ा. जिले के महात्मा गांधी अस्पताल परिसर में मंगलवार को विज्ञान पर 'अंधविश्वास' भारी पड़ता नजर आया. मंगलवार को शादी समारोह में जा रहे दंपति के पैर सड़क हादसे में फ्रैक्चर हो गये थे. इसके बाद उनको भीलवाड़ा के महात्मा गांधी अस्पताल में भर्ती करवाया गया, जहां उनके पैर का ऑपरेशन होना था. लेकिन ऐसा मालूम पड़ता है मानो आजादी के इतने साल बाद भी लोग समाज में व्याप्त कुरीतियों से बाहर नहीं निकल पाए हैं.

भीलवाड़ा के महात्मा गांधी अस्पताल परिसर में हादसे में घायल व्यक्ति के परिजनों ने आग जलाकर की पूजा-अर्चना

दरअसल, मरीज रामप्रसाद के ऑपरेशन से पहले उनके बड़े भाई घीसू और उनकी बहन ने अस्पताल के बाहर पूजा-अर्चना शुरू कर दी. अस्पताल के बाहर परिवार के लोग भगवान को मिठाई का भोग लगाने लगे और भगवान से अपने भाई के सफल ऑपरेशन की कामना की. पीड़ित रामप्रसाद के भाई घीसू ने कहा कि भाई के ऑपरेशन से पहले जोगणिया माता की पूजा कर रहे हैं और मिठाई का भोग लगाकर सेवन कर रहे हैं. जिससे हमारे भाई का सफल ऑपरेशन हो. जब उनसे पूछा गया कि क्या आपको डॉक्टर्स पर भरोसा नहीं है तो घीसू ने कहा कि वे भी ईश्वर की पूजा करके ही कार्य की शुरुआत करते हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details