राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / city

World Environment Day 2021: वस्त्रनगरी भीलवाड़ा की आबोहवा में घुल रहा जहर, जिम्मेदारों ने आंखों पर बांधी पट्टी

भीलवाड़ा में औद्योगिक इकाइयों से निकलने वाले जहरीले धुएं और प्रदूषित पानी (Polluted water) से पेयजल के लिए शुद्ध पानी (Pure water) का टोटा होने लगा है. औद्योगिक विकास (Industrial development) के नाम पर हो रही हरे पेड़ों की अंधाधुंध कटाई भी तेजी से प्रदूषण बढ़ा रही है.

BHILWARA, भीलवाड़ा, ENVERMENT, पर्यावरण, World Environment Day,  Rajasthan Pollution,  Pollution In bhilwara,  global warming, climate change, environmental pollution, environmental health,  environmental issues,  what is Pollution,  Industrial development,  World Environment Day 2021,  5 जून पर्यावरण दिवस 2021 थीम,  industrial,  प्रदूषण की समस्या, औद्योगिक विकास, विश्‍व पर्यावरण दिवस 2021,  Save Earth,  biodiversity, world environment day,  world environment day theme 2021, importance of biodiversity, environment day
विश्व पर्यावरण दिवस

By

Published : Jun 5, 2021, 7:02 AM IST

भीलवाड़ा. वस्त्रनगरी के नाम से विख्यात भीलवाड़ा शहर टैक्सटाइल के औद्योगिक उत्पादन का प्रमुख केंद्र होने के साथ ही विभिन्न उत्पादों जिंक, सैण्डस्टोन और इंसुलेटेड ब्रिक्स के निर्यात का एक प्रमुख केंद्र बनता जा रहा है. जाहिर है अगर औद्यो​गिक विकास तेजी के साथ हुआ है, तो कुछ समस्याएं भी होंगी.

भीलवाड़ा की हवा में जहर

ऐसे में औद्योगिक इकाइयों में वेस्ट मैनेजमेंट की प्रभावी व्यवस्था न होने से फैक्ट्रियों से निकलने वाले खतरनाक केमिकल्स और प्रदूषित पानी सहित अन्य वजहों से प्रदेश का ये सातवां बड़ा महानगर पर्यावरण प्रदूषण की समस्या से जूझ रहा है. उद्योगों से निकलने वाले बेहद ही खतरनाक केमिकल्स को खुले में छोड़े जाने से जमीनें बंजर हो रही हैं.

फैक्ट्रियों ​की चिमनियों से निकली रही जहरीली गैस लोगों का दम घोटने में लगी हुई है. विश्व पर्यावरण दिवस (World Environment Day) पर ईटीवी भारत ने पड़ताल की कि हथकरघे की कारीगरी के लिए विश्वप्रसिद्ध इस जिले की दूषित हो रही आबोहवा के लिए आखिर कौन जिम्मेदार है...

विश्व पर्यावरण दिवस

प्रदूषण की समस्या पर किसान चंद्र सिंह राठौड़ चिंता जाहिर करते हुए कहते हैं कि जिले में स्थित औद्योगिक इकाइयों से निकलने वाले जहरीले धुंए व प्रदूषित पानी (Polluted water) का वातावरण पर काफी प्रभाव पड़ा है. पेयजल के लिए शुद्ध पानी (Pure water) का टोटा होने लगा है. प्रदूषण की इस समस्या के पीछे के प्रमुख कारणों में से एक औद्योगिक विकास (Industrial development) के नाम पर हो रही हरे पेड़ों की अंधाधुंध कटाई भी है. कहने को तो सरकार की ओर से हरे पेड़ों की कटाई पर रोक और सख्ती है, लेकिन जमीन पर ये आदेश हवा-हवाई ही है.

पढ़ें- राज्यपाल ने लिखा CM गहलोत को पत्र, कोरोना वैक्सीन बर्बादी की उच्च स्तरीय जांच के निर्देश

दावे की हकीकत जानने के लिए ईटीवी भारत की टीम ने भीलवाड़ा शहर और आसपास के औद्योगिक क्षेत्रों का भ्रमण किया, तो फैक्ट्रियों से निकल रहा धुएं का गुबार खुद-ब-खुद सारी सच्चाई बयां करता मिला. इन क्षेत्रों में साफ-सफाई की उचित व्यवस्था नहीं होने के कारण जगह-जगह कूड़े के ढेर लगे दिखाई दिए, जो प्रदूषण की समस्या को बढ़ाने में बाकी कोर कसर पूरी करते हैं.

विश्व पर्यावरण दिवस

अब है सबक लेने का वक्त

पीपुल फॉर एनिमल संस्था के प्रदेश प्रभारी बाबूलाल जाजू कोरोना के इस संकटकाल से लोगों को सबक लेने को कहते हुए अपनी बात आगे बढ़ाते हैं. उन्होंने कहा कि कोरोना काल में प्राणवायु ऑक्सीजन (Oxygen) की कमी की वजह से बहुत से लोगों ने जान गंवाई. ऑक्सीजन का इतना टोटा रहा कि क्या गरीब क्या अमीर, सभी को समझ में आ गया कि प्रकृति किसी के साथ भेदभाव नहीं करती. अब हम सबको सबक लेते हुए प्रदूषण की विकराल समस्या के प्रति सजग होने चाहिए. साथ ही कटते वन और घटती प्राणवायु को ध्यान में रखते हुए हर व्यक्ति को अपनी जीवन भर की पूंजी की तरह से ही पेड़-पौधों का ख्याल रखना चाहिए.

विश्व पर्यावरण दिवस

इन सावधनियों को अपनाकर करें बचाव

  • शहरी क्षेत्र में बायोवेस्ट कचरे का उचित प्रबंधन जरूरी
  • हरे पेड़ों की कटाई पर प्रभावी रोक लगे
  • वस्त्रनगरी के उद्योगों का वेस्ट मैनेजमेंट सिस्टम बेहतर बनाया जाये
  • उद्योगों के जहरीले धुंए से बचाव के लिए औद्योगिक क्षेत्रों में अधिक से अधिक पौधरोपण हो
  • फैक्ट्रियों में वाटर ट्रीटमेंट प्लांट की निगरानी व्यवस्था को बढ़ाया जाये

ABOUT THE AUTHOR

...view details