राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / city

भीलवाड़ाः श्रमिकों ने कलेक्ट्रेट के बाहर किया विरोध-प्रदर्शन, श्रमिक विरोधी कानून को वापस लेने की मांग - Bhilwara Bhartiya Mazdoor Sangh

भीलवाड़ा में बुधवार को भारतीय मजदूर संघ के बैनर तले 27 संगठनों के श्रमिकों ने जिला कलेक्ट्रेट कार्यालय के बाहर जमकर विरोध-प्रदर्शन किया. इस दौरान उन्होंने पीएम नरेंद्र मोदी और सीएम अशोक गहलोत के नाम जिला कलेक्टर शिवप्रसाद एम. नकाते को ज्ञापन भी सौंपा. ज्ञापन के माध्यम से उन्होंने सरकार की श्रमिक विरोधी कानून को वापस लेने की मांग की.

Workers protest in bhilwara, श्रमिक विरोधी कानून वापस की मांग
श्रमिकों ने किया विरोध-प्रदर्शन

By

Published : Oct 28, 2020, 4:00 PM IST

भीलवाड़ा. केंद्र सरकार और राज्य सरकार की श्रमिक विरोधी नीतियों के विरोध में बुधवार को भारतीय मजदूर संघ के बैनर तले 27 संगठनों के श्रमिकों ने जिला कलेक्ट्रेट कार्यालय के बाहर जमकर विरोध-प्रदर्शन किया. इस दौरान उन्होंने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और मुख्यमंत्री अशोक गहलोत के नाम जिला कलेक्टर शिवप्रसाद एम. नकाते को ज्ञापन भी सौंपा. ज्ञापन के माध्यम से उन्होंने सरकार की श्रमिक विरोधी कानून को वापस लेने की मांग की. इस दौरान मजदूर संघ ने चेतावनी देते हुए कहा कि यदि मांग नहीं मानी जाती है, तो आने वाले समय में जेल भरो आंदोलन किया जाएगा.

श्रमिकों ने किया विरोध-प्रदर्शन

भामस के प्रदेश उपाध्यक्ष प्रभाष चौधरी ने कहा कि केंद्र और राज्य सरकार ने जो श्रमिक विरोधी कानून पारित किए हैं, उससे श्रमिकों के हितों पर कुठाराघात हुआ है. श्रमिक ट्रेड यूनियन नहीं बना सकते हैं, 100 से अधिक श्रमिक वाली फैक्ट्री बंद करने पर अनुमति लेने की जरूरत नहीं और आयरन-फायर जैसी नीतियों से श्रमिक गुलामी की और बढ़ेंगे.

पढ़ेंःब्रिक्स देशों की संसदीय फोरम की वर्चुअल मीटिंग: स्पीकर बिरला ने कहा- आतंकवाद के खिलाफ एकजुट होने की जरूरत

इसके साथ ही ठेका कर्मी, मानदेय कर्मी का सरकार शोषण कर रही है. ऐसे में हमने कोविड-19 के मद्देनजर 27 संगठन में से 2 या 3 पदाधिकारियों को ही बुलाया है. अगर हमारी मांग नहीं मानी जाती है, तो आने वाले समय में सभी संगठन के श्रमिक सड़कों पर उतरेंगे और जेल भरो आंदोलन का आगाज करेंगे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details