भीलवाड़ा.अखिल भारतीय संयुक्त श्रमिक संघर्ष समिति के बैनर तले गुरुवार को 12 सूत्री मांगों को लेकर जिले के श्रमिकों ने जिला कलेक्ट्रेट पर प्रदर्शन किया. साथ ही जिला कलेक्टर राजेंद्र भट्ट को प्रधानमंत्री, मुख्यमंत्री और श्रम मंत्री के नाम ज्ञापन दिया.
बता दें कि भीलवाड़ा जिला कलेक्ट्रेट के बाहर अखिल भारतीय संयुक्त श्रमिक संघर्ष समिति के बैनर तले श्रमिकों ने प्रदर्शन किया. वहीं ज्ञापन में निजीकरण पर रोक, न्यूनतम वेतन में बढ़ोतरी और श्रमिकों के स्थायीकरण की मांगे प्रमुख रूप से रखी गई है. उन्होंने अपनी मांगों को लेकर शहर की गजाधर मानसिंह का धर्मशाला से जिला कलेक्ट्रेट तक विरोध में रैली भी निकाली. जिसमें श्रमिक हाथों में तख्तियां लेकर सरकार के खिलाफ नारे लगाते हुए कलेक्ट्रेट कार्यालय पहुंचे. जिसके बाद श्रमिकों ने जिला कलेक्ट्रेट कार्यालय पर प्रदर्शन कर कलेक्टर को ज्ञापन दिया.