राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / city

भीलवाड़ा में श्रमिकों ने जिला कलेक्ट्रेट कार्यालय पर किया प्रदर्शन, कहा- हमारी मांगें नहीं मानी गई तो करेंगे देशव्यापी आंदोलन - workers demonstrated

भीलवाड़ा में श्रमिकों ने गुरुवार को जिला कलेक्ट्रेट पर प्रदर्शन किया. श्रमिकों ने 12 सूत्री मांगों को लेकर कलेक्टर को ज्ञापन भी दिया है. उनका कहना है कि अगर उनकी मांगें नहीं मानी गई तो देश भर में 8 जनवरी को विशाल आंदोलन करेंगे.

bhilwara news, workers demonstrated, भीलवाड़ा न्यूज, श्रमिकों का प्रदर्शन

By

Published : Nov 7, 2019, 5:26 PM IST

भीलवाड़ा.अखिल भारतीय संयुक्त श्रमिक संघर्ष समिति के बैनर तले गुरुवार को 12 सूत्री मांगों को लेकर जिले के श्रमिकों ने जिला कलेक्ट्रेट पर प्रदर्शन किया. साथ ही जिला कलेक्टर राजेंद्र भट्ट को प्रधानमंत्री, मुख्यमंत्री और श्रम मंत्री के नाम ज्ञापन दिया.

भीलवाड़ा में श्रमिकों ने अपनी मांग को लेकर किया प्रदर्शन

बता दें कि भीलवाड़ा जिला कलेक्ट्रेट के बाहर अखिल भारतीय संयुक्त श्रमिक संघर्ष समिति के बैनर तले श्रमिकों ने प्रदर्शन किया. वहीं ज्ञापन में निजीकरण पर रोक, न्यूनतम वेतन में बढ़ोतरी और श्रमिकों के स्थायीकरण की मांगे प्रमुख रूप से रखी गई है. उन्होंने अपनी मांगों को लेकर शहर की गजाधर मानसिंह का धर्मशाला से जिला कलेक्ट्रेट तक विरोध में रैली भी निकाली. जिसमें श्रमिक हाथों में तख्तियां लेकर सरकार के खिलाफ नारे लगाते हुए कलेक्ट्रेट कार्यालय पहुंचे. जिसके बाद श्रमिकों ने जिला कलेक्ट्रेट कार्यालय पर प्रदर्शन कर कलेक्टर को ज्ञापन दिया.

यह भी पढ़ें. सरकार ने प्रदेश के 18 जिलों के 12,943 गांवों को किया अभावग्रस्त घोषित

श्रमिक नेता कैलाश व्यास ने कहा कि गुरुवार को देशव्यापी आह्वान पर भीलवाड़ा के सभी श्रमिक संगठनों ने जिला कलेक्ट्रेट तक विरोध स्वरूप रैली निकाली. श्रमिकों की मांग है कि भीलवाड़ा टैक्सटाइल नगरी है. यहां श्रमिकों का वेतन बहुत कम है. सरकार इन श्रमिकों का वेतन बढ़ाना चाहिए और सरकारी सुविधाएं जिले के समस्त श्रमिकों को मिलनी चाहिए. साथ ही व्यास ने कहा कि अगर हमारी मांगे नहीं मानी जाती है तो आने वाली 8 जनवरी को पूरे भारत में विशाल आंदोलन किया जाएगा, जिसके तहत भीलवाड़ा में भी श्रमिक विशाल आंदोलन करेंगे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details