राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / city

SPECIAL : रफ्तार पर 'ब्रेकर' साबित हो रहा NH 79...'अढाई कोस' की चाल पर हाल-ए-नजर

जिले से गुजरने वाले राष्ट्रीय राजमार्ग 79 पर निर्माण कार्य लंबे समय से चल रहा है. काम की गति धीमी होने के कारण वाहन चालकों के साथ ही आमजन को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है. निर्माण कार्य के चलते राष्ट्रीय राजमार्ग पर वाहन रेंग-रेंग कर चल रहे हैं.

भीलवाड़ा राष्ट्रीय राजमार्ग 79 खबर,  भीलवाड़ा हाइवे निर्माण समस्याएं,  Bhilwara National Highway 79 construction work,  Latest news of Bhilwara,  Bhilwara National Highway 79 news
नेशनल हाइवे 79 का काम चल रहा सुस्त रफ्तार से

By

Published : Jan 13, 2021, 4:08 PM IST

Updated : Jan 13, 2021, 4:36 PM IST

भीलवाड़ा. जिले से गुजरने वाले निर्माणाधीन राष्ट्रीय राजमार्ग 79 में धीमी गति से काम चलने के कारण लोगों के लिए परेशानी का सबब बना हुआ है. रोड पर आए दिन एक्सीडेंट होते हैं. कई जगह जाम लग जाता है. इससे वाहन चालकों को घंटों इंतजार करना पड़ता है और इंजन के साथ ही समय की भी बर्बादी हो रही है. देखिये यह रिपोर्ट...

नेशनल हाइवे 79 का काम चल रहा सुस्त रफ्तार से...

ढाई साल से चल रहा है हाइवे का काम

ईटीवी भारत की टीम ने भीलवाड़ा जिले से गुजरने वाले राष्ट्रीय राजमार्ग की स्थिति का जायजा लिया. इलाके के मांडल, रायला, सरेरी ,कंवलियास और गुलाबपुरा क्षेत्र में निर्माण कार्य चल रहा है. यह काम चलते हुए करीब ढाई साल हो चुके हैं. काम है कि पूरा होने का नाम ही नहीं लेता. ऐसे में आधे-अधूरे काम ने लोगों की परेशानियां बढ़ा रखी हैं. वाहन चालकों को तो कई तरह की दिक्कतों का सामना करना पड़ता ही है. आमजन को भी काफी समस्याएं हो रही हैं.

स्थानीय लोगों के दैनिक जीवन पर असर डाल रहा काम

नेशनल हाइवे के किनारे कुछ होटल रेस्टोरेंट भी हैं. जब से हाइवे का काम शुरू हुआ है. तब से होटल संचालकों के व्यवसाय पर असर पड़ रहा है. पूरा दिन धूल-धक्कड जमा रहता है. ईटीवी के कैमरे पर होटल संचालकों का दर्द छलक पड़ा. हाईवे पर होटल चलाने वाले सुनील पारीक का कहना है कि राष्ट्रीय राजमार्ग निर्माण का काम पिछले सीजन की बारिश के बाद से बहुत धीमी गति से चल रहा है. इसमें ठेकेदार की लापरवाही भी सामने आ रही है.

स्थानीय लोगों को सड़क पर बिखरी कंक्रीट और धूल से परेशानी

पढ़ें- सवा बीघा के खेत में भीलवाड़ा के किसान ने उगाई हल्दी...अब हासिल हुई लाखों की उपज

यहां दिन भर धूल तो उड़ती ही है, सड़क पर फैली कंक्रीट के कारण आए दिन वाहन दुर्घटनाग्रस्त हो जाते हैं. कई बार जाम की स्थिति भी बन जाती है. होटल व्यवसाय के अलावा हाइवे के किनारे रोजगार चलाने वाले अन्य लोगों का हाल भी ऐसा ही है. सड़क खराब होने के कारण और मिट्टी धूल के कारण ग्राहकों ने इधर आना कम कर दिया है.

सुस्त काम ने बढाई लोगों की तकलीफ

स्थानीय निवासी गोपाल जाट भी अपनी आपबीती सुनाने लगे. उन्होंने कहा कि हाइवे निर्माण में देरी से पूरे इलाके के लोगों को कई दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है. बरसों से इसके पूरा होने का इंतजार कर रहे हैं. लेकिन काम खत्म ही नहीं होता. हालात ये हैं कि यहां से पैदल गुजरना भी मुश्किल सा हो गया है.

वाहनों की रफ्तार पर ब्रेक लगाता हाइवे

गुलाबपुरा नगर पालिका के निवर्तमान अध्यक्ष धनराज गुर्जर ने भी कहा कि हाइवे का काम जरूरत से ज्यादा ही धीमा और सुस्त गति से चल रहा है. सड़क पर मिट्टी और कंक्रीट बिखरा रहने से दुर्घटनाएं तो होती ही रहती हैं, समय और ईंधन भी बर्बाद हो रहा है.

जिम्मेदारों ने किया दावा- अप्रैल 2021 तक पूरा हो जाएगा काम

हाईवे निर्माण में देरी का मामला लेकर ईटीवी भारत की टीम राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण के ऑफिस पहुंची. जहां परियोजना अधिकारी हरीश चन्द्र से हमने इस समस्या को लेकर बात की. उन्होने कहा कि भीलवाड़ा जिले के गुलाबपुरा से चित्तौड़गढ़ जिले तक 124 किलोमीटर राष्ट्रीय राजमार्ग निर्माण का काम चल रहा है. यह निर्माण कार्य ढाई वर्ष में पूरा होना था. लेकिन शूरू में जमीन अधीग्रहण की दिक्कत आई. जिसके कारण काम देर से शुरू हुआ. इसके बाद कोरोना महामारी में काम थम गया. उन्होंने दावा कि या अप्रैल 2021 को यह काम पूरा हो जाएगा.

ढाई साल से चल रहा है निर्माण कार्य

परियोजना अधिकारी के दावे का सच तीन महीने में सामने आ जाएगा. वैसे जो काम ढाई बरस में नहीं हो सका वो ढाई महीने में पूरा हो पाएगा. इसमें जरा संदेह है. नौ दिन चले अढाई कोस की कहावत को इस हाइवे के काम ने फेल कर दिया है. अब तो ढाई बरस चलने के बाद भी मंजिल हासिल नहीं हो रही है.

Last Updated : Jan 13, 2021, 4:36 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details