राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / city

सड़क सुरक्षा महीनाः भीलवाड़ा में महिलाओं को मिला निशुल्क वाहन चालन प्रशिक्षण

भीलवाड़ा में सड़क सुरक्षा महीने के छठे दिन शहर के आजाद नगर स्थित ट्रैफिक पार्क में महिलाओं को निशुल्क सुरक्षित वाहन चालन प्रशिक्षण दिया गया. प्रशिक्षण से पूर्व महिलाओं को यातायात नियमों के बारे में जानकारी भी दी गई.

निशुल्क वाहन चालन प्रशिक्षण, free driving training in Bhilwara
निशुल्क वाहन चालन प्रशिक्षण

By

Published : Jan 23, 2021, 5:02 PM IST

भीलवाड़ा.सड़क सुरक्षा जीवन रक्षा के थीम पर आधारित 32वें सड़क सुरक्षा महीने के छठे दिन शहर के आजाद नगर स्थित ट्रैफिक पार्क में महिलाओं और युवतियों को निशुल्क सुरक्षित वाहन चालन प्रशिक्षण दिया गया. प्रशिक्षण से पूर्व महिलाओं को यातायात नियमों के बारे में जानकारी भी दी गई.

निशुल्क वाहन चालन प्रशिक्षण

कार्यक्रम में पुलिस अधीक्षक विकास शर्मा, जिला परिवहन अधिकारी डॉ. वीरेंद्र सिंह, यातायात थाना प्रभारी मेघना त्रिपाठी और यूआईटी के उद्यान शाखा प्रभारी रफीक ने महिलाओं को सड़क सुरक्षा नियमों की पालना करने की शपथ भी दिलवाई. वहीं कार्यक्रम के दौरान 55 महिलाओं को वाहन चलाने का प्रशिक्षण दिया गया.

भीलवाड़ा पुलिस के कप्तान पुलिस अधीक्षक विकास शर्मा ईटीवी से खास बतचीत करते हुए कहा कि मातृ शक्ति परिवार का एकमात्र आधार होती है, यदि हम मातृशक्ति को प्रशिक्षित करेंगे तो पूरा परिवार ही प्रशिक्षित होगा. जिसको लेकर आज हमने मातृशक्ति को टारगेट करते हुए इन्हें वाहन चालन का प्रशिक्षण दिया गया है.

ऐसे ही कई प्रकार के कार्यक्रम आगे भी किए जाएंगे. वहीं दूसरी तरफ जिला परिवहन अधिकारी डॉ. वीरेंद्र सिंह राठौड़ का कहना है कि रोड सेफ्टी में महिलाओं को ब्रांड एंबेसडर भी बनाया है. महिलाओं को यहां पर सुरक्षित और संचालन के साथ ही ट्रैफिक नियमों की भी जानकारी दी जा रही है. 2015 में जो यहां ट्रैफिक पार्क बना है, इसका भी सदुपयोग हो इसलिए यहां प्रशिक्षण दिया जा रहा है और अगर महिलाएं सुरक्षित वाहन चालन सीखेगी तो आने वाले समय में संतुलन भी बना रहेगा.

पढ़ें-खराब सलाद की शिकायत करने पर रेस्टोरेंट मालिक ने ग्राहक का सिर फोड़ा

यह महिलाएं आगे भी लोगों को इसके लेकर प्रेरित करेगी. वहीं प्रशिक्षण प्राप्त करने आई महिला रीना सिंह ने कहा कि वाहन चालन प्रशिक्षण कई महिलाएं अभाव के कारण नहीं ले पाती है और ऐसे में महिलाओं को ट्रैफिक नियमों की पूरी तरह से जानकारी नहीं हो पाती है. ऐसे कार्यक्रमों से उन्हें प्रशिक्षण मिलेगा तो वह आगे भी अपने साथियों को इसके बारे में जानकारी दे पाएगी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details