राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / city

महिला ने क्वॉरेंटाइन सेंटर की छत से कूदकर आत्महत्या करने का किया प्रयास

भीलवाड़ा में कोरोना पीड़ित एक मरीज की पत्नी ने क्वॉरेंटाइन सेंटर की छत से कुदने का प्रयास किया और आत्‍महत्‍या की धमकी देते हुए हंगामा खड़ा कर दिया. पुलिस ने मौके पर पहुंचकर महिला से समझाइश कर उसे शान्‍त करवाया.

भीलवाड़ा में क्वॉरेंटाइन सेंटर,  भीलवाड़ा में कोरोना पॉजिटिव,  bhilwara news,  rajasthan news,  etvbharat news,  coronavirus in rajasthan,  भीलवाड़ा में आत्महत्या मामला,  क्वॉरेंटाइन सेंटर में आत्महत्या
आत्महत्या करने का किया प्रयास

By

Published : Apr 29, 2020, 9:13 PM IST

Updated : Apr 29, 2020, 11:28 PM IST

भीलवाड़ा. जिले में कोरोना पीड़ित एक मरीज की पत्नी ने भीलवाड़ा के एक क्वॉरेंटाइन सेंटर की छत से कुदने का प्रयास किया और आत्‍महत्‍या की धमकी देते हुए हंगामा खड़ा कर दिया. यह महिला आइसोलेशन वार्ड में भर्ती अपने पति से मिलने की जिद कर रही थी. दो दिन पूर्व ही इस महिला के पति की रिपोर्ट कोरोना पॉजिटिव आने पर उसे जिला अस्‍पताल के आइसोलेशन वार्ड में भर्ती किया गया था.

छत से कूदकर आत्महत्या करने का किया प्रयास

इसके साथ ही उसकी पत्नी सहित पूरे परिवार को एक होटल में क्वॉरेंटाइन किया गया है. पुलिस ने मौके पर पहुंचकर महिला से समझाइश कर उसे शान्‍त करवाया. सिटी कोतवाली थाना प्रभारी यशदीप भल्‍ला ने कहा कि जयपुर का पीड़ित 22 अप्रेल की रात सब्‍जी के ट्रक में छिपकर अपने ससुराल पहुंचा था.

पढ़ेंःसोशल मीडिया पर सांप्रदायिक मैसेज भेजने वाले की जमानत अर्जी खारिज

क्षेत्रवासियों की शिकायत के बाद उसके लिए गए सैंपल की रिपोर्ट पॉजिटिव आने पर उसकी पत्नी सहित पूरे परिवार को एक होटल में क्वॉरेंटाइन किया गया था. लेकिन बुधवार को उसने अपने पति और परिवार से मिलने की जिद को लेकर छत पर चढ़ गयी और आत्महत्या का प्रयास किया. वहीं इनके खिलाफ उचित कार्रवाई की जायेगी.

Last Updated : Apr 29, 2020, 11:28 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details