राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / city

भीलवाड़ा में धूमधाम से मनाई जा रही गणेश चतुर्थी, पूजा अर्चना कर परिवार में सुख समृद्धि की किए कामना - people offered prayers

गणेश स्थापना के साथ ही गणपति महोत्सव का आगाज हो चुका है. इसी के साथ जिले में जगह-जगह गणेश मंदिरों में विशाल मेले का आयोजन किया जा रहा है. अधिकतर घरों में लोग भगवान गणेश की मूर्ति की स्थापना कर पूजा-अर्चना कर परिवार मे सुख-शांति की कामना कर रहे हैं. शहर के प्रसिद्ध श्री गणेश उत्सव प्रबंधन सेवा समिति की ओर से पर्यावरण बचाने के लिए भीलवाड़ा सहित कई जिलों में मिट्टी की बनी गणेश प्रतिमाओं का वितरण किया जा रहा है.

भीलावाड़ा, ganesh chaturthi, people offered prayers, clay statues

By

Published : Sep 2, 2019, 12:58 PM IST

भीलवाड़ा.गणपति महोत्सव के आगाज के साथ ही जिले के कई गणेश मंदिरों में आज विशाल मेले का आयोजन होगा. गणेस उत्सव के पावन अवसर पर प्रत्येक परिवार में लोग भगवान गणपति की स्थापना कर, पूजा-अर्चना कर परिवार में सुख-शांति की कामना कर रहे हैं.

गणेश चतुर्थी के अवसर पर लोगों ने पूजा-अर्चना कर परिवार में सुख-शांति की कामना की

खास बात ये कि भीलवाड़ा शहर के प्रसिद्ध श्री गणेश उत्सव प्रबंधन सेवा समिति की ओर से पर्यावरण बचाने के लिए भीलवाड़ा, बूंदी, चित्तौड़गढ़, राजसमंद और अजमेर जिले में मिट्टी की बनी गणेश प्रतिमाओं का वितरण किया जा रहा है. शहर के प्रमुख बाजारों में बाहर से आए मूर्ति कलाकार, भगवान गणेश की रंग -बिरंगी मूर्ति बेच रहे हैं जिसे खरीदकर लोग अपने निवास पर उसकी स्थापना कर रहे हैं.

पढ़ें: जोधपुर के डाली मंदिर क्षेत्र में 'कांगो' की दहशत, पड़ताल में जुटे अधिकारी

इसके अलावा शहर में कई जगहों पर आज से गरबा महोत्सव की भी शुरुआत होगी जो अनंत चतुर्थी तक चलेगी. बता दें कि गणेश महोत्सव के दौरान भीलवाड़ा जिले में चलने वाले प्रत्येक दिन डांडिया नृत्य को लेकर जिला पुलिस ने तैयारियां पूरी कर ली हैं. साथ ही कानून और शांति व्यवस्था बनाए रखने के लिए पुलिस अधीक्षक ने समस्त थाना प्रभारियों को निर्देश दे दिए हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details