भीलवाड़ा. जिले में बीते 10 दिनों से पड़ रही भीषण उमस और गर्मी से सोमवार को लोगों को निजात मिल गई. गुरुवार दोपहर बाद हुई झमाझम बारिश से पूरा नगर पानी-पानी हो गया. जिसके बाद से तापमान में भी गिरावट आ गई. इस बारिश के कारण खेतों में भी हरियाली छा गई.
बता दें कि जिले में गत वर्ष की तुलना में मानसून कम ही सक्रिय था. जहां काफी कम मात्रा में बारिश हुई. जिले में बारिश इस बार औसत के करीबी तक भी आंकड़ा तक नहीं पहुंच पाया. वहीं जिले के 60 बांधों में से महज 2 जलाशयों में ही पानी आया, लेकिन बाकी सभी बांध अभी भी पानी का इंतजार कर रहे हैं.