राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / city

झमाझम बारिश से मौसम हुआ सुहाना, गर्मी से मिली निजात

भीलवाड़ा में गुरुवार को अचानक मौसम बदल गया और देखते ही देखते तेज बारिश शुरू हो गई. यह बारिश लगभग आधे घंटे तक हुई. जिससे शहर वासियों को गर्मी और उमस से राहत मिली.

भीलवाड़ा में जमकर हुई बारिश, Heavy rain in Bhilwara
भीलवाड़ा में जमकर बरसे बदरा

By

Published : Sep 17, 2020, 6:12 PM IST

भीलवाड़ा. जिले में बीते 10 दिनों से पड़ रही भीषण उमस और गर्मी से सोमवार को लोगों को निजात मिल गई. गुरुवार दोपहर बाद हुई झमाझम बारिश से पूरा नगर पानी-पानी हो गया. जिसके बाद से तापमान में भी गिरावट आ गई. इस बारिश के कारण खेतों में भी हरियाली छा गई.

बता दें कि जिले में गत वर्ष की तुलना में मानसून कम ही सक्रिय था. जहां काफी कम मात्रा में बारिश हुई. जिले में बारिश इस बार औसत के करीबी तक भी आंकड़ा तक नहीं पहुंच पाया. वहीं जिले के 60 बांधों में से महज 2 जलाशयों में ही पानी आया, लेकिन बाकी सभी बांध अभी भी पानी का इंतजार कर रहे हैं.

पढ़ेंःअलवर: 2 करोड़ की सुपारी के खुर्द-बुर्द का आरोपी गिरफ्तार, पूछताछ जारी

ऐसे में गुरुवार दोपहर बाद अचानक मौसम में परिवर्तन हुआ और रिमझिम बारिश का दौर शुरू हुआ, जो लगभग आधे घंटे तक जारी रहा. जिससे भीलवाड़ा शहर वासियों को गर्मी से राहत मिली. वहीं भीलवाड़ा जिले के ग्रामीण क्षेत्र रायला, शाहपुरा और बनेड़ा क्षेत्र में भी रिमझिम बारिश हुई. जिससे खरीफ की फसल में भी जीवनदान मिला.

ABOUT THE AUTHOR

...view details