राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / city

गर्मी की दस्तक के साथ ही सज गई तरबूज की दुकानें, आंध्रप्रदेश से लाकर बेचा जा रहा यह फल - bhilwara news

भीलवाड़ा शहर में गर्मी की दस्तक के साथ ही जगह-जगह तरबूज की दुकानें सजने लग गई हैं. जहां अन्य प्रदेशों से यहां लाकर तरबूज बेचे जा रहे हैं. वहीं ग्राहक भी काफी संख्या में तरबूज खरीदते हुए दिख रहे हैं.

तरबूज की दुकानें, water Melon shops
सज गई तरबूज की दुकानें

By

Published : Mar 3, 2020, 10:08 AM IST

भीलवाड़ा. प्रदेश में हल्की गर्मी की दस्तक के साथ ही तरबूज की बिक्री शुरू हो गई है. भीलवाड़ा शहर के बडला चौराहा, रोडवेज बस स्टैंड, रेलवे स्टेशन, कृषि मंडी चौराहा और शास्त्री नगर में जगह-जगह तरबूज की दुकानें सजने लग गई हैं. जहां आंध्रप्रदेश से तरबूज लाकर भीलवाड़ा शहर वासियों के लिए बेचे जा रहे हैं.

गर्मी की दस्तक के साथ ही सज गई तरबूज की दुकानें

हालांकि अभी गर्मी ज्यादा नहीं होने के कारण तरबूज की बिक्री कम हो रही है. लेकिन तरबूज की दुकानें लगना शुरू हो गईं हैं. भीलवाड़ा शहर के बडला चौराहे पर तरबूज बेच रहे लादूराम ने ईटीवी भारत से खास बातचीत करते हुए कहा कि तरबूज बेचना हमारा परंपरागत व्यवसाय है. प्रतिवर्ष यहीं तरबूज की दुकान लगाते हैं. इस बार हमने आंध्र प्रदेश से तरबूज मंगवाए हैं, जो 25 से 30 रुपए प्रति किलो की दर से बेचा जा रहा है.

वहीं तरबूज बेच रही महिला रामू देवी ने कहा कि इस समय तरबूज की बिक्री कम हो रही है. लेकिन जैसे-जैसे गर्मी बढ़ेगी तरबूज की बिक्री भी बढ़ेगी. रामू देवी ने बताया कि वह जिले के बदनोर क्षेत्र से आती हैं और प्रतिवर्ष इसी जगह तरबूज बेचती हैं.

पढ़ें:7 साल बाद राजस्थान यूथ कांग्रेस को मिलेगा नया अध्यक्ष, ऑनलाइन घोषित होंगे नतीजे

वहीं, तरबूज खरीदने आई महिला शांतिलाल ने कहा कि उन्होंने गर्मी को देखते हुए 5 रुपए प्रति किलो के हिसाब से तरबूज खरीदे हैं. अभी गर्मी भले ही कम है लेकिन जैसे-जैसे गर्मी बढ़ेगी, शरीर में पानी की कमी को पूरा करने के लिए तरबूज काफी कारगर साबित होंगे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details