भीलवाड़ा. प्रदेश में हल्की गर्मी की दस्तक के साथ ही तरबूज की बिक्री शुरू हो गई है. भीलवाड़ा शहर के बडला चौराहा, रोडवेज बस स्टैंड, रेलवे स्टेशन, कृषि मंडी चौराहा और शास्त्री नगर में जगह-जगह तरबूज की दुकानें सजने लग गई हैं. जहां आंध्रप्रदेश से तरबूज लाकर भीलवाड़ा शहर वासियों के लिए बेचे जा रहे हैं.
हालांकि अभी गर्मी ज्यादा नहीं होने के कारण तरबूज की बिक्री कम हो रही है. लेकिन तरबूज की दुकानें लगना शुरू हो गईं हैं. भीलवाड़ा शहर के बडला चौराहे पर तरबूज बेच रहे लादूराम ने ईटीवी भारत से खास बातचीत करते हुए कहा कि तरबूज बेचना हमारा परंपरागत व्यवसाय है. प्रतिवर्ष यहीं तरबूज की दुकान लगाते हैं. इस बार हमने आंध्र प्रदेश से तरबूज मंगवाए हैं, जो 25 से 30 रुपए प्रति किलो की दर से बेचा जा रहा है.