राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / city

भीलवाड़ा: वॉटर मैन राजेन्द्र सिंह ने बताया जल संरक्षण का महत्व - Water man Rajendra Singh

भीलवाड़ा में आयोजित जल संरक्षण और प्रबंधन कार्यशाला में रेमन मैग्सेसे पुरस्कार से सम्मानित वॉटर मैन राजेंद्र सिंह ने भविष्य की पीढ़ी को जल संरक्षण के महत्व बताए. साथ ही भूमिगत जल स्रोत को भी रिचार्ज करने की आवश्यकता पर जोड़ देते हुए वर्षा जल को सहेजने की बात कही.

workshop on water conservation at bhilwara, भीलवाड़ा में जल संरक्षण कार्यशाला

By

Published : Sep 30, 2019, 3:18 PM IST

भीलवाड़ा.जल संरक्षण को बढ़ावा देने के लिए सोमवार को नगर परिषद स्थित महाराणा प्रताप सभागार में 'रेमन मैगसेसे पुरस्कार' से सम्‍मानित 'वॉटर मैन राजेन्‍द्र सिंह' ने अपने विचार रखे.

भीलवाड़ा में जल संरक्षण कार्यशाला

यहां जल संरक्षण और प्रबंधन कार्यशाला को सम्‍बोधित करते हुए उन्होंने कहा कि जल है तो ही कल है. इसलिए आज से ही हमें जल का सहजना चाहिए. जिससे की आने वाली पिढियां जल संकट से ना गुजरे. कार्यक्रम में जिला कलेक्‍टर राजेन्‍द्र भट्ट सहित कई गणमान्‍य नागरिक मौजूद रहे.

ये पढें:रबी फसल की बुवाई के लिए भीलवाड़ा, चित्तौड़गढ़ और प्रतापगढ़ में नहरों की सफाई शुरू

वॉटर मैन राजेन्‍द्र सिंह ने बताया कि भीलवाड़ा धरती माता का लाडला बेटा है और इसे दो-दो जल स्‍त्रोतों से पानी मिल रहा है. लेकिन इसके कारण हमें पानी की बर्बादी नहीं करनी है. साथ ही उन्होंने कहा कि उपाय करके भूमिगत पानी को भी रिचार्ज करना पड़ेगा. इसके लिए बारिश के पानी को सहेजना होगा.

ये पढें: भीलवाड़ा: मकानों में दरार मामले में विधायक का 26वें दिन धरना जारी, मुख्यमंत्री ने दिया आश्वासन

वहीं जिला कलेक्‍टर राजेन्‍द्र भट्ट ने कहा कि वॉटर मैन राजेंद्र सिंह की बात को यहां उपस्थित लोगों में से एक प्रतिशत ने भी फॉलो किया, तो जैसे उन्‍हे 110 जलाशय बनाकर कायापलट की थी. वैसे ही भीलवाड़ा की भी कायापलट हो जायेगी. आज हमारे पास सभी साधान है. बस उसमें ट्रेडिशनल नॉलेज को जोड़ दे तो पानी को रोका जा सकेगा. जिससे की भीलवाड़ा हरा-भरा और स्‍वच्‍छ बन सकेगा.

ABOUT THE AUTHOR

...view details