राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / city

Bhilwara ACB in Action : पार्षद व पार्षद पति को 1 लाख 50 हजार की रिश्वत लेते रंगे हाथों किया गिरफ्तार - Ward Councilor husband arrested taking bribe in Bhilwara

भीलवाड़ा एसीबी ने बुधवार को वार्ड 29 की पार्षद और उसके पति को 1 लाख 50 हजार रुपए की राशि की घूस लेते रंगे हाथों गिरफ्तार किया (Ward Councilor and her husband arrested in bribe case in Bhilwara) है. परिवादी के अनुसार एक नाला निर्माण कार्य को शुरू करने की एवज में पार्षद पति ने घूस की मांग की थी. परिवादी ने पार्षद पति को 30 हजार रुपए नकद और 1 लाख 20 हजार रुपए का चेक दिया था. इसी दौरान एसीबी ने उसे धर दबोचा.

Ward Councilor and her husband arrested in bribe case in Bhilwara
पार्षद व पार्षद पति को 1 लाख 50 हजार की रिश्वत लेते रंगे हाथों किया गिरफ्तार

By

Published : Jun 22, 2022, 4:57 PM IST

भीलवाड़ा.भीलवाड़ा भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो की टीम ने घूसखोरी के खिलाफ कार्रवाई की है. एसीबी ने भीलवाड़ा नगर परिषद के वार्ड 29 की भाजपा महिला पार्षद लक्ष्मीदेवी सेन व उसके पति मुकेश सेन को डेढ़ लाख रुपए की रिश्वत लेते गिरफ्तार किया (Ward Councilor husband arrested taking bribe in Bhilwara) है. रिश्वत की यह राशि पार्षद पति ने ठेकेदार से नाला निर्माण कार्य की एवज में ली. जिसमें 30 हजार रुपए नगद और 1 लाख 20 हजार रुपए का चेक था.

एसीबी इंस्पेक्टर नरसीलाल मीणा ने कहा कि महालक्ष्मी कंस्ट्रक्शन कंपनी के प्रोपराइटर व नगर परिषद के ठेकेदार सुवालाल कुमावत ने एसीबी में शिकायत दी कि उसे वार्ड 29 काशीपुरी में विष्णु जलपान गृह के पास नाला निर्माण का ठेका मिला. इस निर्माण कार्य को शुरू करने देने की एवज में पार्षद लक्ष्मीदेवी सेन व उसके पति मुकेश सेन ने डेढ़ लाख रुपए की मांग की. एसीबी ने इस शिकायत का सत्यापन करवाया. सत्यापन के बाद बुधवार को ठेकेदार 30 हजार रुपए नकद और डेढ़ लाख रुपए का चेक लेकर विष्णु जलपान गृह के पास पहुंचा. जहां पार्षद पति ने रिश्वत की राशि बाइक की आगे वाली पॉकेट में रख ली. इसी दौरान परिवादी का संकेत पाकर एसीबी की टीम मौके पर पहुंची और पार्षद पति को रिश्वत राशि सहित दबोच लिया. रिश्वत की डिमांड करने में शामिल पार्षद लक्ष्मीदेवी सेन को भी एसीबी ने गिरफ्तार कर लिया है.

पढ़ें:ACB Team Action on Tonk: एसीबी ने थानाधिकारी को 20 हजार रिश्वत लेते रंगे हाथों किया गिरफ्तार, उसका निजी दलाल भी पकड़ा गया

ABOUT THE AUTHOR

...view details