भीलवाड़ा. जिले की शाहपुरा, बनेड़ा और कोटड़ी पंचायत समिति के 98 ग्राम पंचायत मुख्यालय पर बुधवार को तीसरे चरण का चुनाव शुरू हो गया. चुनाव प्रक्रिया शाम 5 बजे तक चलेगी, जिसके बाद नतीजे घोषित कर सरपंच चुने जाएंगे. जिले में सुबह 8 बजे से मतदान शुरू हो गया है. मतदान को लेकर जिला निर्वाचन विभाग ने सुरक्षा व्यवस्था चाक-चौबंद रखी है.
भीलवाड़ा जिले की शाहपुरा, बनेड़ा और कोटड़ी पंचायत समिति के सरपंच और वार्ड पंच पद के लिए बुधवार को सुबह 8 बजे से मतदान शुरू हो गया है. जहां तीनों पंचायत समितियों के 98 ग्राम पंचायत मुख्यालय पर मतदान जारी है. 98 ग्राम पंचायत मुख्यालय के मुखिया बुधवार शाम को चुने जाएंगे. तीनों पंचायत समितियों के 98 ग्राम पंचायत में 98 सरपंच पद और 1068 वार्ड पंच पद से 251 वार्ड पंच पद निर्विरोध होने के कारण 817 वार्ड पंच पद के लिए भी बैलेट पेपर से मतदान जारी है.
इस बार सरपंच का ईवीएम से और वार्ड पंच का बैलेट पेपर से मतदान हो रहा है. जहां सबसे पहले शाम को सरपंच पद के लिए मतगणना होगी और उसके बाद वार्ड पंच पद के लिए मतगणना होगी. मतदान को लेकर जिला पुलिस अधीक्षक हरेंद्र कुमार महावर ने ईटीवी भारत से खास बातचीत करते हुए कहा कि जिले के समस्त मतदान केंद्रों पर त्रि-स्तरीय सुरक्षा व्यवस्था की है.
जहां मतदान केंद्र के अंदर, बाहर और कैंपस के मुख्य गेट पर पुलिस का जाब्ता मौजूद रहेगा. वहीं संवेदनशील और अतिसंवेदनशील मतदान केंद्रों पर विशेष सुरक्षा व्यवस्था की है. हमारा उद्देश्य है, कि निष्पक्ष और भयमुक्त मतदान का आयोजन हो.