भीलवाड़ा. जिले में नगर निकाय चुनाव के समय गुलाबपुरा नगर पालिका के वार्ड नंबर 8 के प्रत्याशी की मौत के बाद आज वहां नए सिरे से मतदान हो रहा है. जहां दोपहर तक 50 प्रतिशत के करीब मतदान हो चुका है. वहीं, उप जिला निर्वाचन अधिकारी ने मतदान केंद्र का निरीक्षण किया, जहां उन्होंने कोरोना गाइडलाइन की पालना के निर्देश दिए.
भीलवाड़ा जिले के गुलाबपुरा नगर पालिका क्षेत्र में 2 माह पहले हुए निकाय चुनाव के समय एक पार्षद प्रत्याशी की नामांकन दाखिल करने के बाद मौत हो गई. उसके बाद उस वार्ड में चुनाव स्थगित कर दिए गए. वहीं राज्य निर्वाचन आयोग के निर्देश पर आज भीलवाड़ा जिले की गुलाबपुरा नगर पालिका के वार्ड नंबर 8 में मतदान जारी है. जहां भाजपा और कांग्रेस के बीच सीधा मुकाबला है.
नगर पालिका के वार्ड नंबर आठ में दोनों प्रमुख दल भाजपा और कांग्रेस के आला राजनेताओं की नजर है. नगरपालिका के वार्ड नंबर 8 में कुल 589 मतदाता है जो मतदान केंद्र पर मताधिकार का प्रयोग कर रहे हैं. दोपहर तक 50 प्रतिशत के करीब मतदान हो चुका है.