राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / city

भीलवाड़ा में मतदाता जागरूकता प्रदर्शनी का आयोजन - rajasthan news

भीलवाड़ा नगर परिषद के महाराणा प्रताप सभागार में शुक्रवार को राष्ट्रीय मतदाता दिवस के अवसर पर जिला स्तरीय प्रदर्शनी का शुभारंभ हुआ. प्रदर्शनी में हाल ही में आयोजित हो रहे पंचायत राज चुनाव के पोस्टर भी लगाए गए थे, जिसकी प्रशंसा जिला निर्वाचन अधिकारी ने की.

Voter awareness exhibition, मतदाता जागरूकता प्रदर्शनी
मतदाता जागरूकता प्रदर्शनी का आयोजन

By

Published : Jan 24, 2020, 4:37 PM IST

भीलवाड़ा. राष्ट्रीय मतदाता दिवस के अवसर पर शुक्रवार को भीलवाड़ा के नगर परिषद के परिसर स्थित महाराणा प्रताप सभागार में जिला स्तरीय मतदाता प्रदर्शनी का आयोजन किया गया. प्रदर्शनी का उद्घाटन जिला कलेक्टर राजेंद्र भट्ट ने मौली बंधन खोलकर किया.

मतदाता जागरूकता प्रदर्शनी का आयोजन

इसके बाद उन्होंने प्रदर्शनी का अवलोकन भी किया. वहीं प्रदर्शनी में हाल ही में आयोजित हो रहे पंचायत राज चुनाव के पोस्टर भी लगाए गए थे, जिसको देखकर जिला निर्वाचन अधिकारी ने प्रशंसा की.

प्रदर्शनी के अवलोकन के दौरान कलेक्टर ने प्रदर्शनी में मतदान प्रक्रिया को समझाने के लिए रखी ईवीएम मशीन को भी बारीकी से देखा. प्रदर्शनी में छात्र-छात्राओं को मतदान की भी जानकारी दी जा रही है.

पढ़ेंः विधायक के सिर पर विधानसभा पहुंचा टिड्डी दल, आहत किसानों के लिए मांगा मुआवजा

अवलोकन के दौरान जिला कलेक्टर राजेंद्र भट्ट ने प्रेस से मुखातिब होते हुए कहा कि शुक्रवार को मतदाता जागरूकता प्रदर्शनी का लोकार्पण किया गया है. यह प्रदर्शनी लोगों में मतदान के प्रति जागरूकता के लिए लगाई गई है. स्कूल के बच्चों सहित आमजन यहां आकर देख सकते हैं. इससे प्रदर्शनी से जागरूकता बढ़ेगी और जो जिले में लड़कियां 11वीं 12वीं क्लास में अध्ययन कर रहे है, या जो अगले चुनाव में वोट कास्ट करेंगे. उन्हे इस प्रदर्शनी से काफी मदद मिलेगी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details