भीलवाड़ा. जिले के मांडलगढ़ थाना क्षेत्र के मोहनपुरा गांव में एक दलित युवक की पिटाई का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. दलित युवक को बकरी चोरी के आरोप में ग्रामीणों ने पेड़ से बांध रखा है और उसकी डंडों से पिटाई कर रहे हैं. पुलिस ने 5 आरोपियों को हिरासत में ले लिया है. पिटाई का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल होते ही राज्यवर्धन सिंह राठौड़ ने ट्वीट कर लिखा कि निकम्मी कांग्रेस सरकार को सिर्फ अपनी चिंता है. महिलाओं और दलितों से उसे कोई सरोकार नहीं.
Viral Video: बकरी चोरी के आरोप में दलित युवक को पेड़ से बांधकर पीटा - राजस्थान में दलित युवक की पिटाई
राजस्थान के भीलवाड़ा में एक दलित युवक को ग्रामीणों ने बकरी चोरी के आरोप में पेड़ से बांध कर पीटा. दलित युवक की पिटाई का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. पुलिस ने 5 आरोपियों को हिरासत में ले लिया है.
![Viral Video: बकरी चोरी के आरोप में दलित युवक को पेड़ से बांधकर पीटा dalit youth beaten up viral video, bhilwara viral video](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/768-512-12416797-thumbnail-3x2-dfsdf.jpg)
दलित युवक को 10 दिन पहले ग्रामीणों ने बकरी चोरी के आरोप में पकड़ा और उस चौपाल पर पेड़ से लटका दिया. वायरल वीडियो में दो व्यक्ति युवक को डंडों से पीट रहे हैं. वीडियो वायरल होने के बाद मांडलगढ़ थाना पुलिस ने तफ्तीश शुरू कर दी है. पीड़ित मोहनपुरा गांव का है. पुलिस उपाधीक्षक ज्ञानेन्द्र सिंह ने बताया कि पेड़ से बांधकर युवक की पिटाई के वीडियो की पुष्टि हो गई है. वीडियो माण्डलगढ़ थाना क्षेत्र के मोहनपुरा गांव का है.
पढ़ें: बढ़ते अपराधों पर राज्यवर्धन ने साधा निशाना, बोले-राजस्थान में चलता है अंधा कानून
पुलिस उपाधीक्षक ने बताया कि वीडियो में युवक की पिटाई करने वाले आरोपी युवक उसी गांव के हैं. जिनकी पहचान बाबूलाल तेली और बरदीचन्द बारहेठ के रूप में हुई है. आरोपियों की तलाश की जा रही है. वायरल वीडियो में पीड़ित बार-बार बकरी चोरी के आरोपों से इनकार कर रहा है.